Saturn Transit 2025: शनि का महापरिवर्तन सिंह राशि के लिए खोलेगा भाग्य के द्वार !
punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 09:45 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Saturn Transit 2025: शनि का महा परिवर्तन होने वाला है और सिंह राशि वालों के भाग्य के दरवाजे खुलने वाले हैं। अब आप कहेंगे कि शनि के महा परिवर्तन से सिंह राशि पर तो शनि की ढैया शुरू होने जा रही है और आप कह रहे हैं कि भाग्य के दरवाजे खुलेंगे। आपका सवाल और आपकी शंका बिल्कुल सही है लेकिन मैं डंके की चोट पर कह रहा हूं कि सिंह राशि वालों के भाग्य के दरवाजे खोलने के लिए शनिदेव का महा परिवर्तन हो रहा है। आज कल ज्योतिष के चैनलों की भरमार है। बहुत से विद्वान एस्ट्रोलॉजर यूट्यूब पर जाकर लोगों को गाइड करते हैं लेकिन यूट्यूब पर बहुत सारे एस्ट्रोलॉजर ऐसे भी हैं जो हर समय शनि के नाम पर डराते रहते हैं। मेरे पास बहुत से लोगों के यह सवाल आते हैं कि हमारी सिंह राशि है और शनि की ढैया शुरू होने वाली है। अब हमारा क्या होगा। कहीं हम मुश्किलों से घिर तो नहीं जाएंगे, कहीं कुछ अनर्थ तो नहीं हो जाएगा। सिंह राशि वालों के लिए शनि का महा परिवर्तन ढैया तो लेकर आ रहा है लेकिन साथ ही आपके भाग्य के दरवाजे भी खोलने आ रहा है। सिंह राशि वालों ने आज तक जो डटकर मेहनत की है, उसका पूरा फल अब शनि देव देने वाले हैं। आपके संघर्ष के दिन अब खत्म होने वाले हैं और सफलताओं का सिलसिला शुरू होने वाला है इसलिए पूरे उत्साह और पूरे भरोसे के साथ शनि देव के महा परिवर्तन का इंतजार कीजिए।
29 मार्च 2025 को जैसे ही शनि राशि परिवर्तन करेंगे तो सिंह राशि वालों की सबसे पहले भाग्य की खिड़की खुलेगी और उसके बाद धीरे-धीरे कई खिड़कियां खुलती चली जाएंगी। ऐसा इसलिए भी होगा कि इस दिन से शनि के लोहे के पाए में भी आ जाएंगे। जो लोग शनि की ढैया के नाम पर सिंह राशि वालों को डरा रहे हैं न, उन्हें मैं चुनौती देते हुए यह बताना चाह रहा हूं कि
शनि की ढैया भी शुरू होने के बावजूद सिंह राशि वाले करियर के मोर्चे पर तेजी से आगे बढ़ेंगे और कार्य क्षेत्र में अपनी एक विशिष्ट पहचान पर काम करेंगे। पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ दोनों जगह आप अपने आप को बहुत ऊर्जावान महसूस करेंगे और उम्मीद से बढ़कर नतीजे आपको मिलेंगे।
अगर आपकी भी सिंह राशि है यानी Leo जोडियक साइन है, तो यह पोस्ट खास तौर पर आपके लिए है. वीडियो को अंत तक देखें ताकि आप जान सकें कि शनि आपकी जिंदगी में क्या प्रभाव डालने वाले हैं।
ज्योतिष में शनि का राशि परिवर्तन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यह हमारे जीवन, खुशियों और उमंगों पर पारिवारिक जीवन पर हमारे करियर पर हमारी लव लाइफ पर हमारे बिजनेस पर हमारे पर्सनल संबंधों पर और हमारी सेहत पर बहुत प्रभाव डालता है।
29 मार्च 2025 को शनि कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश करेंगे, जो सिंह राशि वालों के लिए सातवें भाव में स्थित होगी। सातवां भाव जीवन के रिश्तों, साझेदारी, व्यापार और विवाह से जुड़ा होता है। शनि की स्थिति यहां सिंह राशि वालों के लिए खासकर व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में अहम बदलाव लाएगी। शनि न्याय का ग्रह है और यह कर्मों के आधार पर परिणाम देता है इसलिए इस समय आपको अपने कामों पर विशेष ध्यान देना होगा।
शनि का सातवें भाव में गोचर आपको पार्टनरशिप से जुड़े कामों में जबरदस्त सफलता देगा। मैरिड लाइफ भी कंफर्टेबल होने लगेगी। अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो प्रमोशन का योग बनेगा और मनचाही जगह पर पोस्टिंग पाने में भी आप कामयाब रह सकते हैं। सीनियर ऑफिसर्स के साथ आपकी गुडविल या नेताओं के साथ आपका तालमेल आपको सरकारी क्षेत्र आगे बढ़ने के लगातार मौके देगा। अगर आप प्राइवेट सेक्टर में हैं तो आपके काम की तारीफ होगी। आप अपनी स्किल और अपने हुनर के बदौलत सफलता की सीढ़ियां चढ़ते चले जाएंगे। बेरोजगारों के लिए भी रोजगार के दरवाजे खुलेंगे या फिर वर्क फ्रॉम होम से वह इनकम का नया जरिया विकसित कर लेंगे।
शनि देव सिंह राशि वालों को विदेश जाने का मौका भी देंगे। सिंह राशि के जो स्टूडेंट विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उनका सपना पूरा हो सकता है। नया वाहन और फ्लैट खरीदने का सपना भी शनि देव पूरा करेंगे। आमदनी के नए स्रोत भी विकसित करेंगे लेकिन आपको गलत तरीके से पैसा कमाने से बचना होगा। शनि देव आपके प्रभाव में भी वृद्धि करेंगे और समाज के प्रभावशाली लोगों के साथ आपका उठना-बैठना रहेगा। कार्यस्थल में आपकी मेहनत और आपकी प्रतिभा का पूरा मूल्यांकन होगा और सीनियर ऑफिसर आप पर मेहरबान भी रहेंगे।
अब सेहत की बात करते हैं तो शनि के प्रभाव से थोड़ा मानसिक तनाव हो सकता है लेकिन कोई गंभीर स्वास्थ्य संकट नहीं आएगा।मानसिक तनाव से बचने के लिए मेडिटेशन करें और योग का सहारा लें।
सिंह राशि के जो लोग रियल एस्टेट से जुड़े हैं, प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं, आईटी सेक्टर में है, बैंकिंग सेक्टर में है, एजुकेशन सेक्टर में है, फूड प्रोसेसिंग से जुड़े हैं, धातु और लकड़ी के कारोबार से जुड़े हैं, मीडिया और एंटरटेनमेंट से जुड़े हैं, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़े हैं, टूरिज्म सेक्टर से जुड़े हैं और मेडिकल लाइन से जुड़े हैं, उनके सपने पूरे होंगे। शनि का सोने का पाया होने की वजह से आपका कैरियर बहुत तेजी से गति पकड़ेगा। आप आसानी से अपने लक्ष्य हासिल करने लगेंगे और आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी लगातार बढ़ेगा। आप असंभव समझे जाने वाले कुछ कार्य को भी संभव कर दिखाएंगे। नेपोलियन ने कहा था कि असंभव शब्द मेरी डिक्शनरी में नहीं है और यही बात अब सिंह राशि वालों पर लागू होने वाली है यानी सिंह राशि वाले असाधारण सफलता की ओर बढ़ेंगे और किसी भी चुनौती को स्वीकार करते हुए उसे लक्ष्य को हासिल करके रहेंगे क्योंकि शनि का महा परिवर्तन सिंह राशि वालों के लिए वरदान साबित होने वाला है।
गुरमीत बेदी
9418033344