सत्य साईं पुण्यतिथि: देश की नामचीन हस्तियां थी बाबा की भक्त

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2020 - 01:36 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

श्री सत्य साईं बाबा आध्यात्मिक गुरु थे। लोगों के दिलों में आज भी वे चमत्कारी बाबा के रुप में अपना खास स्थान बनाए हुए हैं। आम इंसान से लेकर नामचीन हस्तियां भी उनकी मुरीद थी। जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हाराव, अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम, अशोक सिंधल और आरएसएस के लगभग सभी बड़े नेता उनके दरबार में हाजिरी लगाने जाते थे। यहां तक की भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके भक्त थे। भारतीय क्रिकेट के सुनिल गवास्कर, पूर्व कप्तान और भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के दिल में बाबा का खास स्थान था। जब बाबा अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर परलोक सिधार गए तो वे फूट-फूट कर रोए थे, जैसे उनका कोई अपना बहुत करीबी उनका साथ छोड़ गया हो। देश-विदेश में उनका प्रभाव ज्यों का त्यों कायम है। 

PunjabKesari Sathya Sai Baba Jayanti

श्री सत्य साई बाबा कहते थे शांति बाहर नहीं तुम्हारे भीतर है। उसे ढूंढो। बाबा ने सदैव व्यक्तित्व के निर्माण पर अधिक बल दिया।

PunjabKesari Sathya sai baba punyatithi

वह कहते थे सत्य कभी मर नहीं सकता और असत्य कभी जीवित नहीं रह सकता। वह कहते कि अहिंसा वही है जो तुम अपने लिए चाहते हो। वही दूसरों के प्रति करो।

PunjabKesari Sathya sai baba punyatithi

वह अक्सर कहा करते समुद्र का स्वाद चखने के लिए सारे समुद्र को पीने की आवश्यकता नहीं इसके लिए सुखी व शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत करने के लिए आध्यात्मिक शिक्षा को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। 

PunjabKesari Sathya Sai Baba Jayanti

बाबा कहते थे-
दिन का प्रारंभ प्रेम, पूर्ण प्रेम से, दिन को विराम दो प्रेम से। 

PunjabKesari Sathya sai baba punyatithi
आप सदैव आभार तो प्रकट नहीं कर सकते पर नम्रता से तो बोल सकते हो।

PunjabKesari Sathya sai baba punyatithi
मानवता से भाई-बहन का और परमात्मा से माता-पिता का रिश्ता रखो।

PunjabKesari Sathya sai baba punyatithi
शिक्षा का अनुपम उपहार चरित्र है और विज्ञान का अनुपम उपहार सेवा है।

PunjabKesari Sathya Sai Baba Jayanti
ईश्वर पर विश्वास करें क्योंकि मानव जाति के लिए ईश्वर एक है, बेशक उसे अनेक नामों से पुकारा जाता है। 

PunjabKesari Sathya sai baba punyatithi
हृदय को स्वच्छ रखें तो चरित्र अपने आप सुंदर होगा, चरित्र सुंदर होगा तो घर समृद्ध होगा, देश खुशहाल होगा और विश्व में शांति होगी।

PunjabKesari Sathya sai baba punyatithi
आत्मा हमारा गुरु एवं मार्गदर्शक है। अगर हम अपनी आत्मा की आवाज सुनेंगे तो हम अच्छे इंसान बन सकते हैं। इसके लिए व्यक्ति को दृढ़ संकल्प होना आवश्यक है। 

PunjabKesari Sathya Sai Baba Jayanti

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News