Saraswati Mata Puja mantra: इस मंत्र का करें जाप और पाएं ज्ञान का वरदान

Sunday, Dec 11, 2022 - 08:45 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Saraswati Mata Puja mantra: जन्म कुंडली में जब विद्या-बुद्धि के बाधक ग्रह-योगों की स्थिति बन रही हो, जैसे-पंचम भाव में पाप ग्रहों की स्थिति हो, पंचमेश नीचगत अथवा 6, 8, 12 वें भाव में हो, लग्न कुंडली का पंचमेश नवमांश कुंडली में नीचगत या शत्रु क्षेत्रीय हो, विद्याकारक गुरु और बुद्धि प्रदाता बुध ग्रह नीचगत, शत्रुक्षेत्रीय या पाप ग्रह के प्रभाव में हो, तो मां सरस्वती के आह्वान एवं पूजन के फलस्वरूप पंचम भाव संबंधी शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

रुद्रयामल ग्रंथ के अनुसार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष में जिस दिन मूल नक्षत्र शुरू हो, उस दिन देवी सरस्वती का आह्वान करने, पूर्वाषाढ़ नक्षत्र में विसर्जन करने से उच्च शिक्षा और ज्ञान की प्राप्ति होती है। वैसे सरस्वती माता की पूजा आप कभी भी कर सकते हैं। सच्चे मन की की पूजा को देवी अवश्य सुनती हैं और भक्तों पर कृपा बरसाती हैं।

Saraswati Puja Vidhi and Mantra यूं करें माता की पूजा
सरस्वती के आह्वान में गौरी- गणेशादिक देवताओं के पूजन सहित महासरस्वती को आमंत्रित करें।

Sarswati Mata Puja mantra: पूजन में दुर्गा सप्तशती के अध्याय 5 तथा 11 का पाठ करने के बाद, सिद्धि कुञ्जिका स्तोत्र का पाठ करें तथा ‘ॐ ह्रीं ह्रीं ह्रीं  ॐ सरस्वत्यै नम:’ मंत्र की कम से कम एक माला प्रतिदिन जप करें।

मां सरस्वती के हवन में पांचवें अध्याय के श्लोकों से आहुति दें तथा उक्त जपनीय मंत्र की भी 108 आहुतियां दें। बलिदान में नारियल के गोले को घी से भर कर पूर्णाहुति करें।

Niyati Bhandari

Advertising

Related News

Vishwakarma Puja: सितंबर में इस दिन मनाई जाएगी विश्वकर्मा पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Vishwakarma Puja: विश्वकर्मा पूजा में जरूर शामिल करें ये सामग्री, व्यापार में लाभ के साथ आएगी सुख-समृद्धि

Shri Mata Vaishno Devi: हेलीकॉप्टर सेवा पर जी.एस.टी. कम होने से वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर सेवा के किराए पर नहीं पड़ेगा कोई असर

Radha Ashtami: राधा रानी को प्रसन्न करने के लिए राधाष्टमी पर इस सरल विधि से करें पूजा

Jyeshtha Gauri Visarjan: ज्येष्ठा गौरी विसर्जन, इस शास्त्रीय विधि से करें पूजा

श्री गुरु अमरदास जी के ज्योति-ज्योत दिवस पर कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह, धालीवाल व भुल्लर ने गुरुद्वारा श्री गोइंदवाल साहिब में माथा टेका

मां बगलामुखी,जहां विशेष पूजा करने से पूरी होती है हर मुराद, पांडवों ने की थी स्‍थापना, इंदिरा गांधी व राष्‍ट्रपति भी करवा चुके हैं विशेष पूजा

आज का पंचांग- 9 सितम्बर, 2024

आज का पंचांग- 12 सितंबर, 2024

Acharya Vinoba Bhave's 129th Birthday: प्रथम सत्याग्रही और गांधी जी के प्यारे थे आचार्य विनोबा भावे