भाजपा कार्यालय में मनाई गई संत रविदास जयंती

punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 12:02 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली: भाजपा अनूसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्या ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास सहित देश के सभी संतों ने समाज में एकता और समरसता के जो संदेश दिए हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हीं के आदर्शों के अनुरुप सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को अपनी कार्यशैली के मूलमंत्र के तौर पर अपना लिया है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में संत रविदास जयंती के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, पूर्व मंत्री सत्यनारायण जटिया आदि ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पूर्व मंत्री सत्यनारायण जटिया ने कहा कि संत रविदास का सारा जीवन हमेशा जन कल्याण में बीता और आज राजनीति में भी हमारा मूल आधार समाज के हर वर्ग का कल्याण ही होना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से संत रविदास ने फकीरी में जीवन जीते हुए कृतित्व और व्यक्तित्व को निखारते हुए ईश्वर की आराधना की, वह आज भी सभी के लिए मिसाल है। संत भारतीय समाज को हमेशा से प्रेरित करते रहे हैं। संत रविदास ने जाति के भेदभाव और छुआ-छूत को रोकने के लिए जो रास्ता दिखाया था, वह आज भी हमें प्रेरणा देता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News