Inspirational Context: एक संत ने कैसे बदल दी जिज्ञासु की सोच, पढ़े पूरी कहानी

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 02:08 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Context: एक जिज्ञासु व्यक्ति ने एक संत से प्रश्न किया, “महाराज, रंग-रूप, बनावट, प्रकृति में एक जैसे होते हुए भी कुछ लोग अत्यधिक उन्नति करते हैं, जबकि कुछ लोग पतन के गर्त में डूब जाते हैं?”

PunjabKesari Inspirational Context

संत ने उत्तर दिया, “तुम कल सुबह मुझे तालाब के किनारे मिलना, तब मैं तुम्हें इस प्रश्न का उत्तर दूंगा।”

अगले दिन वह व्यक्ति सुबह तालाब के किनारे पहुंचा। उसने देखा कि संत दोनों हाथ में एक-एक कमंडल लिए खड़े हैं। जब उसने ध्यान से देखा तो पाया कि एक कमंडल तो सही है लेकिन दूसरे के पेंदे में एक छेद है। उसके सामने ही संत ने दोनों कमंडल तालाब के जल में फैंक दिए। सही वाला कमंडल तो तालाब में तैरता रहा, लेकिन छेद वाला कमंडल थोड़ी देर तैरता रहा लेकिन जैसे-जैसे उसके छेद से पानी अंदर आता गया वह डूबने लगा और अंत में पूरी तरह डूब गया।

PunjabKesari Inspirational Context

संत ने जिज्ञासु व्यक्ति से कहा, “जिस प्रकार दोनों कमंडल रंग-रूप और प्रकृति में एक समान थे किंतु दूसरे कमंडल में एक छेद था, जिसके कारण वह डूब गया। उसी प्रकार मनुष्य का चरित्र ही इस संसार रूपी सागर में उसे तैराता है जिसके चरित्र में दोष रूपी छेद होता है, वह पतन के गर्त में चला जाता है लेकिन एक सच्चरित्र व्यक्ति इस संसार में उन्नति करता है।” जिज्ञासु को अपने प्रश्न का उत्तर मिल गया था।

PunjabKesari Inspirational Context
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News