आज के दिन करें ये उपाय, पूर्ण होगी हर मनोकामना

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2017 - 11:51 AM (IST)

आज माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है। ये तिथि संकट चौथ के रूप में मनाई जाती है। इसे वक्रतुण्डी चतुर्थी, माही चौथ या तिलकुटा चौथ भी कहते हैं। शास्त्रों में संकट चौथ पर श्री गणेश व चंद्र के पूजन का विधान है। इस व्रत में भगवान श्रीगणेश को मुख्य रूप से तिल से बने पकवानों का भोग लगाया जाता है। ज्योतिष के अनुसार इस दिन कुछ उपाय करने से भगवान श्रीगणेश की कृपा से व्यक्ति की हर मनोकामना पूर्ण होती है। साथ ही धन संबंधी बाधा अौर उन्नति की संभावनाअों में भी बढ़ौतरी होती है। 

 

* दूर्वा से श्री गणेश निर्मित करके उनका पूजन करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूर्ण होती है। 

 

* श्रीगणेश जी को शुद्ध घी अौर गुड़ का भोग लगाएं। बाकि घी अौर गुड़ गाय को खिला दें। इससे धन संबंधी समस्याअों का निवारण होता है। 

 

* हल्दी की पांच गांठे श्रीगणेश को श्री गणाधिपतये नम: मंत्र का उच्चारण करते हुए अर्पित करें। ऐसा करने से उन्नति की संभावनाअों में बढ़ौतरी होती है। 

 

* श्री गणेश जी को गुड़ की 21 गोलियां बनाकर दूर्वा के साथ अर्पित करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूर्ण होती है। 

 

* आज के दिन हाथी को चारा खिलाएं। इसके साथ ही श्रीगणेश मंदिर में जाकर परेशानियों से मुक्ति हेतु प्रार्थना करें। 

 

* संकट चौथ के दिन श्रीगणेश यंत्र घर में स्थापित करें। इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है। 

 

* लड़के की शादी में आ रही रुकावट को दूर करने के लिए संकट चौथ के दौरान श्रीगणेश जी को पीले रंग की मिठाई अर्पित करें। 

 

* हर मनोकामना पूर्ण हो इसके लिए बुधवार के दिन व्रत रखें अौर शाम को श्रीगणेश को तिल के लड्डू का भोग लगाएं। इसी प्रसाद को खा कर अपना व्रत खोलें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News