Sambhal Jama Masjid: संभल की जामा मस्जिद में होगी रंगाई-पुताई

punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 07:18 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

प्रयागराज (उ.प्र.) (प.स.): इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ए.एस.आई.) को संभल स्थित जामा मस्जिद की पुताई का काम एक सप्ताह में पूरा करने का बुधवार को निर्देश दिया। संबद्ध पक्षों को सुनने के बाद न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने ए.एस.आई. को मस्जिद की बाहरी दीवार की पुताई करने और लाइट लगाने का निर्देश दिया।

इससे पूर्व, सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ए.एस.आई. के वकील से स्पष्ट करने को कहा था कि मस्जिद की बाहरी दीवार की पुताई को लेकर उसके क्या पूर्वाग्रह हैं। मस्जिद कमेटी के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता एस.एफ.ए. नकवी ने बाहरी दीवार की कुछ रंगीन तस्वीरें भी पेश की थीं जिनसे पुताई की जरूरत का पता चलता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News