Sambhal Holi Celebration: संभल में होली के दिन जुमे की नमाज ढाई बजे के बाद
punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 08:08 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
संभल (उत्तर प्रदेश) (एजैंसी) : होली के त्यौहार से पहले संभल में पीएसी की सात कंपनियां तैनात की गई हैं। शुक्रवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा, ‘14 मार्च को जुमे की नमाज दोपहर 2.30 बजे के बाद होगी और हिंदू समुदाय के लोग दोपहर 2.30 बजे तक होली खेलेंगे।’ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि होली और रमजान के पहले शुक्रवार को देखते हुए संभल में पीएसी की सात कंपनियां तैनात की गई हैं।
पुलिस चौकियों का निरीक्षण किया जा रहा है, सत्यव्रत पुलिस चौकी पर एक एंटीना लगाया गया है और ऊंचाई पर स्थित होने के कारण इस पर जिला नियंत्रण कक्ष बनाया जा रहा है।