Safar-E-Shahadat Yatra: सफर-ए-शहादत विरसा संभाल प्रण यात्रा श्री हरिमंदिर साहिब से शुरू

punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2023 - 07:32 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अमृतसर (सर्बजीत): श्री हरिमंदिर साहिब से जयकारों की गूंज के साथ सरबत के भले की अरदास के उपरांत सफर-ए-शहादत विरसा संभाल प्रण यात्रा की शुरूआत की गई।

यात्रा के प्रबंधक प्रो. गुरविंद्र सिंह मम्मनके ने कहा कि अरदास के उपरांत वह फतेहगढ़ साहिब की ओर रवाना हुए जो 27 दिसम्बर को वहां पहुंचकर शहीदों के आगे नतमस्तक होंगे।

प्रो. मम्मनके ने कहा कि इस यात्रा के दौरान शहीदों के सरताज गुरु अर्जुन देव जी जिन्होंने लाहौर में तत्ती तवी पर बैठ कर कुर्बानी दी और धर्म की चादर गुरु तेग बहादुर साहिब, जिन्होंने चांदनी चौक दिल्ली में मानवता को बचाने की खातिर खुद को कुर्बान किया, की कुर्बानी को संगत के सामने लाया जाएगा और शहदात के सफर का हिस्सा बनकर संगत को इतिहास के साथ जोड़ा जाएगा।

इस दौरान संत बाबा हरपरगट सिंह, जगीर सिंह कवाड़का, डा. जगतार सिंह, प्रवीण कुमार, हरजिंद्र सिंह एम.डी., दलजीत सिंह तरनतारन, सन्नी विछोआ, आलमबीर सिंह संधू, अरुण शर्मा, बाबा कुलवंत सिंह, बाबा मनजिंद्र सिंह, प्रताप सिंह आदि मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News