Shattila Ekadashi Daan: षटतिला एकादशी के दिन श्री हरि का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए करें इन चीजों का दान
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 11:40 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Shattila Ekadashi Daan: सनातन धर्म में षटतिला एकादशी को बहुत पवित्र माना जाता है। एकादशकी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है। इस दिन बहुत ही विधि-विधान के साथ श्री हरि की पूजा की जाती है। षटतिला एकादशी के दिन तिल के तेल से दीपक जलाना, तिल के साथ स्नान करना और तिल का दान करना भी बहुत शुभ माना जाता है। माना जाता है कि इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ श्री हरि की पूजा करने और व्रत रखने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और सभी पापों से मुक्ति मिलती है। इस दिन कुछ चीजों का दान करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। तो आइए जानते हैं कि षटतिला एकादशी के दिन किन-किन चीजों का दान करना चाहिए।
षटतिला एकादशी के दिन करें इन चीजों का दान
गुड़ का दान
षटतिला एकादशी के दिन गुड़ का दान करना बहुत शुभ होता है। गुड़ को शुद्धता और मधुरता का प्रतीक माना जाता है। इस दिन गुड़ का दान करने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है और जीवन में आने वाली हर परेशानी से छुटकारा मिलता है। साथ ही श्री हरि का आशीर्वाद मिलता है।
वस्त्र का दान
षटतिला एकादशी के दिन वस्त्र का दान करना भी बहुत अच्छा होता है। माना जाता है कि इस दिन गरीबों या जरूरतमंदों को नए कपड़े दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है।
काले तिल का दान
षटतिला एकादशी के दिन काले तिल का दान करने का बहुत महत्व है। माना जाता है कि इस दिन काले तिल का दान करने से पितृ दोष दूर होता है और पुण्य की प्राप्ति होती है। काले तिला का दान करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और जीवन के समस्त कष्ट दूर होते हैं।
जल का दान
षटतिला एकादशी के दिन जल दान करना भी बहुत महत्व रखता है। इस दिन पानी का दान करने से मन शांत होता है और आत्म संतुष्टि मिलती है। साथ ही जरूरतमंदों को पानी पिलाने से शांति और समृद्धि मिलती है।