Shattila Ekadashi 2025: आज के दिन कर लें तिल से जुड़ा यह उपाय, सुख-समृद्धि के साथ बनी रहेगी श्री हरि की खास कृपा

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 07:36 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shattila Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में भगवान विष्णु से जुड़ी हर एकादशी का खास महत्व है। षटतिला एकादशी माघ मास के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी तिथि धार्मिक दृष्टि से बहुत पवित्र मानी जाती है। इस साल षटतिला एकादशी 25 जनवरी 2025 यानी आज के दिन मनाई जाएगी। माना जाता है कि इस दिन श्रीहरि का पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करने और व्रत रखने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और घर में सुख-समृद्धि का आगमन तो होता है। इसी के साथ षटतिला एकादशी के दिन तिल से जुड़े उपायों को करने का भी बहुत महत्व है। तो आइए जानते हैं षटतिला एकादशी के दिन तिल से जुड़े उपाय के बारे में-

PunjabKesari Shattila Ekadashi 2025

षटतिला एकादशी के दिन तिल का ऐसा करें इस्तेमाल

तिल का उबटन
षटतिला एकादशी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए तिल का उबटन बना कर अपने शरीर पर लगाएं। ऐसा करने से व्यक्ति को सभी रोगों से मुक्ति मिलती है।

PunjabKesari Shattila Ekadashi 2025

तिल का हवन
षटतिला एकादशी के दिन श्री हरि का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए व्रत के साथ-साथ हवन करना बहुत शुभ माना जाता है। इसलिए अगर हवन कर रहे हैं, तो सामग्री में तिल का उपयोग जरूर करें। ऐसा करने से जीवन में आने वाली हर परेशानी से छुटकारा मिलता है।

तिल का दान
इस दिन तिल का दान करना बहुत शुभ माना जाता है। षटतिला एकादशी के दिन ब्राह्मणों, गरीबों और जरूरतमंदों को तिल, गुड़, अन्न और वस्त्र का दान करें। ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और पितृ दोष से भी मुक्ति मिलती है।

PunjabKesari Shattila Ekadashi 2025

तिल का भोजन
षटतिला एकादशी के दिन तिल को किसी न किसी तरह से अपने भोजन में शामिल करना चाहिए। माना जाता है कि इस दिन तिल से बनी वस्तुओं का सेवन करना शुभ माना होता है। ऐसा करने से जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है और मन की हर मुराद पूर्ण होती है।

PunjabKesari  Shattila Ekadashi 2025


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News