Rules for Worshiping Lord Shiva: जाने-अनजाने कहीं आप भी तो नहीं कर रहे शिवलिंग की पूजा में ये भूल !

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 02:01 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Rules for Worshiping Lord Shiva: शिव पुराण में शिवलिंग पर चढ़ाई जाने वाली वस्तुओं के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं ताकि शिव जी की पूजा सही रीति से हो और भक्ति फलदायी बने। केवल वही सामग्री अर्पित करें जो शिवजी को प्रिय है जैसे बेलपत्र, शुद्ध जल, दूध, धतूरा, आक और सफेद फूल। शिव पुराण के अनुसार, शिवलिंग पर कुछ वस्तुएं अर्पित करना वर्जित माना गया है क्योंकि ये अनुचित हैं और शिव जी की पूजा में दोष उत्पन्न कर सकती हैं। यहां उन वस्तुओं के बारे में बताया जा रहा है:

PunjabKesari Rules for Worshiping Lord Shiva
Items Prohibited in Shiv Puja शिवलिंग पर अर्पित न करने योग्य वस्तुएं
तुलसी के पत्ते

शिवलिंग पर तुलसी अर्पित नहीं की जाती क्योंकि यह भगवान विष्णु को समर्पित होती है। शिव और तुलसी की पूजा अलग-अलग की जाती है।

PunjabKesari Rules for Worshiping Lord Shiva
कुमकुम या सिंदूर
कुमकुम और सिंदूर का उपयोग देवी पूजन में किया जाता है लेकिन शिवलिंग पर इन्हें अर्पित करना वर्जित है।

PunjabKesari Rules for Worshiping Lord Shiva

टूटे हुए चावल (खंडित अक्षत)
खंडित चावल या टूटे हुए चावल पूजा में अपवित्र माने जाते हैं और शिवलिंग पर इन्हें चढ़ाना निषेध है।

PunjabKesari Rules for Worshiping Lord Shiva
नारियल का पानी
नारियल का पानी शिवलिंग पर अर्पित नहीं किया जाता क्योंकि इसे अमृत स्वरूप माना गया है और इसे पीने योग्य रखा जाता है।

PunjabKesari Rules for Worshiping Lord Shiva
कुम्हड़ा (कद्दू) का फल
कद्दू और अन्य बेल वाली सब्जियां शिवलिंग पर नहीं चढ़ाई जाती।

PunjabKesari Rules for Worshiping Lord Shiva
हल्दी
हल्दी का उपयोग शिवलिंग पर वर्जित है क्योंकि यह सौभाग्य और स्त्रियों की पूजन सामग्री मानी जाती है। शिव की पूजा में इसका स्थान नहीं है।

PunjabKesari Rules for Worshiping Lord Shiva

केतकी (केवड़ा) का फूल
शिव पुराण में केतकी के फूल को वर्जित बताया गया है क्योंकि इससे जुड़ी एक पौराणिक कथा में इसका उपयोग अनुचित ढंग से किया गया था।

नील-कण्ठ फूल (कुछ प्रकार के जहरीले फूल)
जहरीले या विषैले फूल, जैसे कुछ प्रकार के नील-कण्ठ फूल, अर्पित करना शिवलिंग पर वर्जित माना जाता है।

PunjabKesari Rules for Worshiping Lord Shiva


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News