असामाजिक तत्वों ने मंदिर में मूर्तियां की खंडित, ग्रामीणों में रोष
punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 09:29 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
रेवाड़ी (वधवा): जिले के गांव निखरी स्थित मंदिर में घुसे असामाजिक तत्वों ने बीती रात कई मूर्तियों को खंडित कर दिया। घटना का पता सोमवार की सुबह उस समय लगा जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित देखकर ग्रामीणों में रोष फैल गया। सूचना पाकर धारूहेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
गांव निखरी के सरपंच सुनील कुमार ने कहा कि जिस मंदिर की मूर्तियों को खंडित किया गया है वह दशकों से बना हुआ है और मंदिर प्रति लोगों की अगाध श्रद्धा है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों को शीघ्र पकड़ने की मांग की है। पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।