निकाल फेंके घर से ये वास्तु दोष, होगी झट मंगनी पट ब्याह

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 10:23 AM (IST)

बच्चों की शादी के विषय को लेकर हर मां-बाप परेशान रहते हैं। क्योंकि कईं बार अच्छे पढ़े-लिखे, होनहार, खूबसूरत और सफ़ल व्यवसायी होने के बाद भी अधिकतर युवक-युवतियां की शादी नहीं हो पाती या फ़िर शादी में कईं तरह की रूकावटें आती है। इसी बात को लेकर उनके माता-पिता अधिक परेशान रहते हैं और बच्चों की जन्मपत्री पंडितों व ज्योतिषों आदि को दिखाते-फ़िरते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर इस सबके पीछे क्या कारण हो सकता है। तो आपको बता दें कि आपके बच्चों के विवाह में विलंब का मुख्य कारण घर के कुछ वास्तु दोष भी हो सकते हैं। तो अगर आप भी अपने बच्चों के शादी में आ रही बाधाओं या देरी को लेकर हर वक्त परेशान रहते हैं तो इन वास्तुदोषों को दूर करने को लेकर विचार आवश्य करें। आप शायद नहीं जानते होंगे के अनियमित आकार के घरों में कुछ ऐसे वास्तुदोष होते हैं जो भाग्य के साथ-साथ शादी में भी रुकावटें पैदा करते हैं। तो यहां ज़रूर जान लें कि किस प्रकार के दोषों से आती है बच्चों के शादी में रुकावटें। 
 

विवाह योग्य युवक-युवतियों के विवाह में विलंभ हो रहा है, तो सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि उनके कमरे के दरवाजे़ का रंग गुलाबी हो और दीवारों पर हल्का पीला, सफ़ेद रंग। एेसा करने से कमरे से वास्तुदोष दूर होता है।

PunjabKesari
विवाह योग्य लड़के-लड़कियों को उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा के कमरे में रहना चाहिए। इस दिशा में रहने से शादी के लिए अच्छे प्रस्ताव आने लगते हैं इस बात विशेष ध्यान रखें सोते समय आपका सर हमेशा पूर्व दिशा में होना चाहिए।

PunjabKesari
विवाह योग्य युवक-युवतियों को अधूरे कमरे में नहीं रहना चाहिए या किसी ऐसे कमरे में नहीं रहना चाहिए जिसमें बीम हो या उसमें बीम लटका हुआ हो इस तरह के कमरे में रहने से विवाह में कई प्रकार की बाधाएं आती है।

PunjabKesari
जिनके बच्चे शादी के लिए राज़ी नहीं होते ऐसे युवक-युवतियों के कमरे में उत्तर दिशा की और क्रिस्टल बॉल, कांच की प्लेट या प्याली रख सकते हैं। इस उपाय से बच्चों का मन शादी के लिए राज़ी होने लगता है।

PunjabKesari
बहुत कोशिशों के बाद भी जिन विवाह योग्य युवक-युवतियों का विवाह न हो पा रहा हो, उन्हें विवाह के लिए अपने कमरे में पूर्वोत्तर दिशा में पानी का फव्वारा रखना चाहिए। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News