श्री आनंदपुर साहिब के पास हरिवाल गांव में कच्चा बांध टूटा, घरों में घुसा पानी

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2023 - 08:18 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब (विजय): श्री आनंदपुर साहिब के नजदीक गांव हरिवाल में बना कच्चा बांध रविवार सुबह 7 बजे दरिया में पानी अधिक होने के कारण टूट गया जिससे सतलुज दरिया के किनारे रहने वाले ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

मौके का निरीक्षण करने पहुंचे श्री आनंदपुर साहिब के तहसीलदार बादलदीन के साथ ग्रामीणों की तीखी नोक-झोंक हुई, वहीं मौके पर कवरेज कर रहे एक टी.वी. चैनल के पत्रकार को भी वीडियो बनाने से तहसीलदार ने रोक दिया। 

गांव के पूर्व सरपंच साधा सिंह ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन इस मुसीबत में जिम्मेदारी से कार्रवाई नहीं कर रहा है, अगर यही काम प्रशासन पहले जिम्मेदारी से करता तो आज ग्रामीणों पर यह मुसीबत नहीं आती। मौके पर मौजूद गांव के एक पीड़ित किसान ने बताया कि इस आरजी बांध के टूटने से उनकी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है।

तहसीलदार ने गांव हरिवाल के निवासियों द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अस्थायी बांध तोड़ने की खबर मिलने के बाद वह हरीवाल में मौके पर पहुंचे लेकिन मेरी किसी के साथ कोई बहस नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 3-4 दिनों से गांवों में घूमकर नुक्सान का जायजा ले रहा हूं। पत्रकार को वीडियो बनाने से रोकने को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने किसी को वीडियो बनाने से नहीं रोका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News