Daily horoscope : आज इन राशियों की सुधरेगी आर्थिक स्थिती

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 08:22 AM (IST)

मेष : सितारा शाम तक धन लाभ वाला, कारोबारी कामों, प्रोग्रामों में कदम बढ़त की तरफ, फिर बाद में कामकाजी भागदौड़, व्यस्तता बढ़ेगी।

वृष: चूंकि कारोबारी कामों के लिए सितारा अच्छा है, इसलिए कामकाजी कोशिशें फ्रूटफुल रहेंगी, आम हालात भी बेहतर बने रहेंगे।

मिथुन: सितारा शाम तक उलझनों-पेचीदगियों को बनाए रखने वाला है, इसलिए कोई भी नई कोशिश शुरू न करें, मगर बाद में समय सफलता देने वाला बनेगा।

कर्क: सितारा शाम तक व्यापार-कारोबार में लाभ वाला, भागदौड़ करने पर कारोबारी प्लानिंग भी कुछ आगे बढ़ेगी, मगर बाद में समय एहतियात वाला बनेगा।

सिंह : अफसरों के सॉफ्ट रुख के कारण शाम तक कोई सरकारी मुश्किल राह से हट सकती है, फिर बाद में अर्थ दशा बेहतर बनेगी।

कन्या : आमतौर पर मजबूत सितारा आपके कदम को हर फ्रंट पर बढ़त की तरफ रखेगा, भागदौड़ भी अच्छा नतीजा देगी।

February Tarot Monthly Rashifal: फरवरी का महीना इन राशियों के लिए रहेगा बेहद Lucky

आज का राशिफल 29 जनवरी, 2026- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (29th january): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 29 जनवरी- मिलन अभी आधा अधूरा है...

Aaj Ka Good Luck (29th january 2026):  आज का गुडलक, 12 राशियों के लिए शुभ संकेत और उपाय

तुला: सितारा शाम तक पेट के लिए ढीला किसी की जिम्मेदारी में भी न फंसें, मगर बाद में हर मोर्चा पर बेहतर हालात मिलेंगे। 

वृश्चिक: सितारा शाम तक कामकाजी कामों के लिए बेहतर बना रहेगा, मगर बाद में विपरीत हालात बनेंगे।

धनु : सितारा शाम तक टैंशन-परेशानी देने वाला, किसी के झांसे में भी न फंसें, मगर बाद में कारोबारी दशा सुधरेगी।

मकर: सितारा शाम तक बेहतर, स्कीमें प्रोग्राम सिरे चढे़ंगे, मगर बाद में कमजोर सितारा आपको किसी मुश्किल में फंसा सकता है।

कुंभ: सितारा शाम तक कोर्ट-कचहरी तथा प्रॉपर्टी के कामों में कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, फिर बाद में भी कामयाबी मिलती रहेगी।

मीन : सितारा शाम तक बेहतर, बड़े लोगों के साथ मेल-मिलाप फ्रूटफुल, कामकाजी व्यस्तता भी रहेगी, फिर बाद में भी कदम बढ़त की तरफ रहेगा।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News