Daily horoscope : आज इन राशियों को मिलेगी जीवन के कष्टों से मुक्ति

punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 08:04 AM (IST)

मेष : कदम-कदम पर पैदा होने वाली उलझनों-मुश्किलों के कारण मन परेशान तथा बेचैन सा रहेगा, मगर आम हालात अनुकूल से बने रहेंगे।

वृष: टीचिंग, कोचिंग, पुस्तक प्रकाशन, मैडीसिन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

मिथुन: सरकारी-गैर सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसरों के रुख में सॉफ्टनैस रहेगी, शत्रु कमजोर, तेजहीन रहेंगे।

कर्क: किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने तथा कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा।

सिंह : सितारा सेहत के लिए कमजोर, इसलिए खान-पान लिमिट में करना सही रहेगा, सफर भी सावधान रहकर करना चाहिए।

कन्या : व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक, फैमिली फ्रंट पर भी तालमेल सहयोग रहेगा, इज्जत-मान की प्राप्ति।

आज का राशिफल 23 जनवरी, 2026- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (23rd january): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 23 जनवरी- जिया बेकरार है छाई बहार है

Aaj Ka Good Luck (January 23, 2026):  आज का गुडलक, 12 राशियों के लिए शुभ संकेत और उपाय

तुला: चूंकि शत्रु उभरते-सिमटते रह सकते हैं, इसलिए आपको उनकी सरगर्मियों से बा-खबर रहना चाहिए।

वृश्चिक: मजबूत सितारा आपको हर मोर्चे पर हावी, प्रभावी, विजयी तथा इफैक्टिव रखेगा, अर्थ दशा भी ठीक-ठाक रहेगी।

धनु : कोर्ट-कचहरी के कामों के लिए सितारा अच्छा है, किंतु कोई भी कोशिश अनमने मन से न करें, मगर आम हालात पहले जैसे रहेंगे।

मकर: बडे़े लोगों  के साथ मेल-मिलाप फ्रूटफुल रहेगा, मगर घटिया साथी आपकी टांग खेंचने के लिए अपनी शरारतों में लगे रहेंगे।

कुंभ: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग भी लाभ देगी, हर तरह से बेहतरी होगी।

 मीन : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों, प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News