Daily horoscope : आज इन राशियों के जीवन में होगी खुशियों की Entry

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 08:02 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : कमजोर सितारे के कारण मन टैंस, अशांत, अस्थिर तथा डावांडोल सा रहेगा, सफर भी टाल दें क्योंकि वह परेशानी वाला हो सकता है।

वृष: स्ट्रांग सितारा आपको हर मोर्चा पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, यत्न करने पर आपका कोई उद्देश्य प्रोग्राम भी सिरे चढ़ेगा।

मिथुन: प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए यत्न करना सही रहेगा क्योंकि कोशिश में सक्सेस मिलने का स्कोप काफी है।

कर्क : मित्र तथा कामकाजी साथी आपका साथ देंगे तथा आपके हर प्रस्ताव-सुझाव के प्रति उनका रुख पॉजिटिव रहेगा।

सिंह : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा कामकाजी टूरिंग में लाभ देने वाला, कामकाजी भागदौड़ भी फैवरेबल रहेगी।

तुला: सितारा खर्चों को बढ़ाने वाला, अर्थ दशा टाइट रखने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला, नुकसान का भी डर।

कन्या : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, वैसे शीत वस्तुओं को परहेज के साथ यूज करना सही रहेगा, शुभ कामों में ध्यान।

Tarot Card Rashifal (16th November): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

आज का राशिफल 16 नवंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

लव राशिफल 16 नवंबर-  लव राशिफल 16 नवंबर- दिल का जो हाल है, वो तुझे कैसे बयां करें ?

वृश्चिक : खेती उत्पादों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं, गारमैंट्स का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।

धनु : जिस काम के लिए मन या प्रोग्राम बनाएंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे।

मकर : यत्न करने पर आपकी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ सकती है, वैसे आप हिम्मती तथा उत्साही बने रहेंगे।

कुंभ: खान-पान लापरवाही से न करें, क्योंकि सितारा पेट में गड़बड़ी रखने वाला है, वैसे अर्थ दशा भी ठीक रहेगी।

मीन : व्यापार तथा कामकाजी कामों की दशा संतोषजनक सफलता साथ देगी, आम तौर पर भी हर मोर्चे पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari