Daily horoscope : आज इन राशियों पर होगी पैसों की बरसात

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 07:20 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : कामकाजी कामों में कामयाबी मिलेगी तथा कदम बढ़त की तरफ रहेगा, फैमिली फ्रंट पर तालमेल, सद्भाव तथा सहयोग बना रहेगा।

वृष: शत्रु उभर सिमट कर आपके लिए मुश्किलें, परेशानियां पैदा करते रह सकते हैं, इसलिए उनसे जितना डिस्टैंस रख सकें, उतना ही बेहतर रहेगा।

मिथुन: आम सितारा स्ट्रांग, जो आपके कदम को हर फ्रंट पर बढ़त की तरफ रखेगा, शुभ कामों में ध्यान, मान-सम्मान की प्राप्ति।

कर्क : कोर्ट-कचहरी के कामों को अटैंड करने के लिए समय बेहतर, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

सिंह : बड़े लोग आपकी बात धीरज तथा ध्यान के साथ सुनेंगे, कामकाजी कामों को निपटाने के लिए आप उत्साही रहेंगे।

कन्या : ‌टीचिंग, कोचिंग, फोटो-वीडियो ग्राफी, टूरिज्म, कंसल्टैंसी, लिकर, होटलिंग का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

Tarot Card Rashifal (22nd October): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 22 अक्टूबर- हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते तेरे बिना क्या वजूद मेरा

आज का राशिफल 22 अक्टूबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

तुला: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा, शीत वस्तुएं कम यूज करें।

वृश्चिक : सितारा उलझनों, झगड़ों, झमेलों को पैदा करने वाला, इसलिए किसी भी इंपोर्टेन्ट काम को हाथ में न लेना सही रहेगा।

धनु : सितारा आमदन के लिए चूंकि अच्छा है, इसलिए कारोबारी कामों के लिए आपके यत्न अच्छा रिजल्ट देंगे, कारोबारी टूरिंग भी लाभप्रद रहेगी।

मकर : राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, बड़े लोग आपका लिहाज करेंगे तथा आपकी बात ध्यान से सुनेंगे।

कुंभ: भागदौड़ करने पर आप अपने किसी काम-प्रोग्राम को उसके टारगेट की तरफ बढ़ा सकेंगे।

मीन : सितारा सेहत के लिए कमजोर, इसलिए खान-पान अटैन्टिव रहकर करना ठीक रहेगा, सफर भी न करें क्योंकि वह नुकसान देने वाला होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News