Daily horoscope: आज इन राशियों के जीवन में होगी खुशियों की बारिश
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 07:22 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : खान-पान अटैन्टिव रह कर करें, क्योंकि सितारा पेट को अपसैट रखने वाला है, लिखत-पढ़त का कोई भी काम जल्दबाजी में न करें।
लव राशिफल 28 सितंबर- कि हो ना जाए प्यार तुम से मुझे कर देगा बर्बाद इश्क़ मुझे
Tarot Card Rashifal (28th September): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
आज का राशिफल 28 सितंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
वृष: फैमिली फ्रंट पर कुछ तनातनी-खींचातनी बनी रह सकती है, तैयारी के बगैर कोई काम हाथ में न लें, वैसे अर्थ तथा कारोबारी दशा भी ठीक-ठाक रहेगी।
मिथुन: विरोधियों तथा आम लोगों सहित घटिया लोगों से डिस्टैंस बनाकर रखना सही रहेगा, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।
कर्क: चूंकि सोच-विचार में नैगेटिविटी प्रभावी रहेगी, इसलिए हर दम सावधान रहना चाहिए ताकि आपसे कोई गलत बात न हो जाए।
सिंह : चूंकि सितारा प्रॉपर्टी के कामों को बिगाड़ने वाला है, इसलिए किसी न किसी रुकावट के पैदा होने का डर बना रहेगा, मन भी डरा-डरा सा रहेगा।
कन्या : कामकाजी साथी आपके लिए विपरीत हालात बनाने के लिए व्यस्त रहेंगे, इसलिए उन्हें कमजोर समझने की भूल न करनी चाहिए।
तुला: न तो कारोबारी टूर करें और न ही कारोबारी काम बे-ध्यानी से करें, कामकाजी मुश्किलें-परेशानियां भी उभरती रह सकती हैं।
वृश्चिक : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, जो भी कोशिश करें, पूरी हिम्मत के साथ करें, बेकार कामों की तरफ भटकते अपने मन पर जब्त रखें।
धनु : सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थ दशा टाइट रखने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला, मगर आम हालात अनुकूल रहेंगे।
मकर : सितारा आमदन वाला, कारोबारी कामों के लिए आपकी कोशिशें-भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देंगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।
कुम्भ :किसी अफसर के सख्त तथा नाराजगी वाले रुख के कारण आपके किसी सरकारी काम के बिगड़ने का डर रहेगा।
मीन: मन तथा गलत सोच आपको लक्ष्य से भटका सकती है, इसलिए उसे जब्त से बाहर न जाने दें, वैसे अर्थ दशा ठीक-ठाक रहेगी।