Daily horoscope : आज इन राशियों पर छाएगी प्यार की बहार

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 07:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : संतान के सुपोर्टिव रुख के कारण आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में मदद मिलेगी, तेज प्रभाव बढ़ेगा।

वृष: किसी जमीनी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, मान-यश की प्राप्ति, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे।

मिथुन : कामकाजी साथी आपकी बात ध्यान तथा हमदर्दी के साथ सुनेंगे, आप में हिम्मत, संघर्ष तथा उत्साह शक्ति बनी रहेगी।

कर्क : सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग भी लाभ देगी, आपके आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।

सिंह: अर्थ तथा कारोबारी दशा संतोषजनक, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी।

कन्या : खर्चों के कारण अर्थ तंगी महसूस हो सकती है, लेन-देन या लिखत-पढ़त के काम सतर्क रह कर निपटाएं।

Tarot Card Rashifal (14th February): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

आज का राशिफल 14 फरवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

लव राशिफल 14 फरवरी- तुझे देखा तो ये जाना सनम प्यार होता है दीवाना सनम

तुला : नौकरीपेशा लोगों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे, इज्जत-मान की प्राप्ति।

वृश्चिक: जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, आम तौर पर आप हर तरह से प्रभावी रहेंगे।

धनु : यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।

मकर: सितारा पेट के लिए कमजोर, पानी तथा बाई वाली वस्तुओं का परहेज के साथ सेवन करना सही रहेगा।

कुम्भ : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर स्वभाव में गुस्सा रहेगा।

मीन: वैर-विरोध के कारण मन अशांत, परेशान रह सकता है इसलिए आप किसी भी काम को उसके टार्गेट की तरफ न ले जा सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News