Daily horoscope : आज इन राशियों पर बनी रहेगी मां लक्ष्मी की खास कृपा

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 07:13 AM (IST)

 

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : सितारा आमदन वाला, कामकाजी टूरिंग, भागदौड़ भी अच्छा नतीजा देगी, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा मुश्किल हटेगी।

Tarot Card Rashifal ( 7th February): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 7 फरवरी- प्यार के वादे कभी न तोड़ना, तुम कभी तन्हा न हमको छोड़ना

आज का राशिफल 7 फरवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

वृष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सुदृढ़, मनोबल के कारण आप कठिन दिखने वाले काम को भी हाथ में लेने का रिस्क ले सकते हैं।

मिथुन : सितारा चूंकि उलझनों, झमेलों तथा पेचीदगियों वाला है, इसलिए किसी भी काम को हाथ में लेने में घबराहट महसूस होगी।

कर्क : टीचिंग, कोचिंग, टूरिज्म, कंसल्टैंसी, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग का काम करने वालों की फाइनैंशियल पोजिशन कंफर्टेबल रहेगी।

सिंह: लाइटली यत्न करने पर भी सरकारी, गैर सरकारी कामों में सफलता मिलने की आशा रखी जा सकती है, मान यश की प्राप्ति।

कन्या : आम सितारा मजबूत जो आपके मनोबल को हाई रखेगा तथा आपको अपनी प्लानिंग को आगे बढ़ाने में मदद देगा।

तुला : तबीयत को सूट न करने वाली वस्तुओं का खान-पान में सेवन न करना ही पेट के लिए सही रहेगा, सफर भी न करें।

वृश्चिक: कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, हर मामले  के प्रति दोनों पति-पत्नी की एक जैसी सोच-अपरोच रहेगी।

धनु : दुश्मनों की मौजूदगी और उनके साथ टकराव का खतरा आपको कदम-कदम पर दिखेगा, सफर भी टाल दें।

मकर: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में न सिर्फ कोई बाधा मुश्किल ही हटेगी, बल्कि उसमें पेशकदमी भी होगी।

कुम्भ :  अदालती काम को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, इज्जत-मान की प्राप्ति, मगर स्वभाव में गुस्से का असर रहेगा।

मीन: कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता रहेगी, आप आमतौर पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रहेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News