Daily horoscope: आज इन राशियों का दिन रहेगा खुशियों से भरपूर
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 06:52 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_06_51_520671119namerashifal.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के
मेष : आम सितारा मजबूत, जो आपके मनोबल को हाई रखेगा, आपकी पैठ, प्रभाव, दबदबा को बनाए रखेगा, इज्जत-मान की प्राप्ति।
वृष: किसी अदालती काम के लिए शुरुआती यत्न करने पर अच्छा नतीजा मिलेगा, शत्रु भी आपके समक्ष टिक न पाएंगे।
मिथुन : आम सितारा आपको हिम्मती, उत्साही, एक्टिव तथा इफेक्टिव रखेगा, दूसरों पर आपकी पैठ, दनदनाहट बढ़ेगी।
कर्क : सितारा सुदृढ़, नौकरीपेशा लोगों को अपनी कारोबारी भागदौड़ की अच्छी रिर्टन मिलेगी, संपर्क में आने वाले लिहाज करेंगे।
आज का राशिफल 13 फरवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (13th February): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 13 फरवरी- दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाए
सिंह: सितारा व्यापार तथा कामकाज के कामों के लिए अच्छा, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर शीत वस्तुएं परहेज के साथ यूज करें।
कन्या : चूंकि आम सितारा उलझनों-झमेलों को जागृत करने वाला है, इसलिए ध्यान रखें कि कोई आपका बना बनाया काम न उखड़-बिगड़ जाए।
तुला : सितारा धन लाभ वाला, कामकाजी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग बेहतर रिजल्ट देगी, कोई कामकाजी बाधा मुश्किल भी हटेगी।
वृश्चिक: सरकारी कामों के लिए आपकी भागदौड़ मैच्योर होगी, बड़े लोगों के सपोर्टिव रुख के कारण आपकी पैठ बढ़ेगी।
धनु : धार्मिक सामाजिक कामों में ध्यान, आप जो भी यत्न करेंगे उनका पॉजिटिव नतीजा बरामद होने की उम्मीद।
मकर: सेहत के मामले में लापरवाह न रहें, उन चीजों को खान-पान में इस्तेमाल न करें जो तबीयत को सूट न करती हों।
कुम्भ : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, फैमिली फ्रंट पर आपकी धाक, छाप, पैठ बढ़ेगी।
मीन: शत्रु हर क्षेत्र में सिर उठाते नजर आ सकते हैं, इसलिए उनके साथन तो टकराव रखें और न ही किसी पंगे में फंसें।