Daily horoscope: आज इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 07:07 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : आम सितारा सुदृढ़ जो आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर व्यस्त तथा एक्टिव रखेगा, विरोधी भी कमजोर रहेंगे।

वृष: खेती उत्पादों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं, गारमेंट्स का काम करने वालों को अपने कारोबारी कामों में अच्छा लाभ मिलेगा।

मिथुन : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर मन कुछ उदास, परेशान तथा डिस्टर्ब सा रहेगा।

Tarot Card Rashifal (12th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 12 जनवरी- प्यार से है बड़ी क्या कसम, तुझे देखा तो ये जाना सनम

आज का राशिफल 12 जनवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

कर्क : चूंकि सितारा उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला है इसलिए न तो कोई नई कोशिश शुरू करें और न ही किसी के नीचे अपनी कोई पेमैंट फंसाएं।

सिंह: सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल, वैसे भी हर मोर्चे पर कदम बढ़त की तरफ तथा कामयाबी मिलेगी।

तुला : कोशिश करने पर आप राह में आ रही किसी मुश्किल को हलका करने में सफल हो सकते हैं। प्रभाव दबदबा बना रहेगा।

कन्या : सरकारी, गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे तथा आपका लिहाज करेंगे, मान सम्मान की प्राप्ति।

वृश्चिक: सितारा सेहत के लिए कमजोर, इसलिए तबीयत को सूट न करने वाली वस्तुओं को यूज करने से बचें।

धनु : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल सद्भाव बना रहेगा।

मकर: शत्रु नुकसान पहुंचाने के लिए आपके खिलाफ एक्टिव रहेंगे सफर भी न करें, मन भी कुछ परेशान सा रहेगा।

कुम्भ : आम सितारा सुदृढ़, यत्न करने पर कोई स्कीम-प्रोग्राम अपने टार्गेट की तरफ कुछ आगे बढ़ सकता है।

 मीन: प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए आपका यत्न कुछ आगे बढ़ सकता है तथा कुछ बेहतर रिजल्ट दे सकता है, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News