Daily horoscope : आज इन राशियों का दिन रहेगा Special

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 07:06 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, केटरिंग, होटलिंग, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम सहज नजर आएगा।

मिथुन : खर्चों का जोर, मगर अधिकांश खर्च जायज कामों पर ही होगा, किसी के नीचे अपनी कोई पेमैंट न फंसने दें।

कर्क : व्यापार, कारोबार में लाभ, कारोबारी टूरिंग फ्रूटफुल, किसी उलझे रुके काम को निपटाने के लिए कोशिश करने के वास्ते समय अच्छा।

सिंह: राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर तथा बड़े लोग आपका लिहाज करेंगे और आपकी बात ध्यान से सुनेंगे।

कन्या : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, मनोबल बढ़ेगा।

Tarot Card Rashifal (10th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 10 जनवरी- तेरे दिल में मेरी सांसों को पनाह मिल जाए

आज का राशिफल 10 जनवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

तुला : सेहत के मामले में लापरवाह न रहना सही रहेगा, मर्यादा में खान-पान करना चाहिए, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करें।

वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, पति-पत्नी संबंधों में मधुरता, तालमेल, सद्भाव बना रहेगा, मन सफर के लिए राजी रहेगा।

धनु : किसी प्रबल शत्रु के साथ टकराव की संभावना बढ़ने के कारण मन अशांत, परेशान रहेगा, मन डावांडोल-सा भी रहेगा।

मकर: आम सितारा बलवान, अपनी प्लानिंग प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने के लिए समय अच्छा, उद्देश्य मनोरथ सिरे चढ़ेंगे।

कुम्भ : अदालती कामों के लिए सितारा चूंकि अच्छा है इसलिए कोई शुरूआती कोशिश अच्छा नतीजा देगी, मान-यश की प्राप्ति।

मीन: किसी बड़े व्यक्ति की किसी काम के लिए मदद या सहयोग लेने के लिए आप उससे यदि मुलाकात करेंगे तो वह आपकी बात हमदर्दी के साथ सुनेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News