Daily horoscope : आज इन राशियों का दिन रहेगा Special
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 07:06 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, केटरिंग, होटलिंग, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम सहज नजर आएगा।
मिथुन : खर्चों का जोर, मगर अधिकांश खर्च जायज कामों पर ही होगा, किसी के नीचे अपनी कोई पेमैंट न फंसने दें।
कर्क : व्यापार, कारोबार में लाभ, कारोबारी टूरिंग फ्रूटफुल, किसी उलझे रुके काम को निपटाने के लिए कोशिश करने के वास्ते समय अच्छा।
सिंह: राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर तथा बड़े लोग आपका लिहाज करेंगे और आपकी बात ध्यान से सुनेंगे।
कन्या : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, मनोबल बढ़ेगा।
Tarot Card Rashifal (10th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 10 जनवरी- तेरे दिल में मेरी सांसों को पनाह मिल जाए
आज का राशिफल 10 जनवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
तुला : सेहत के मामले में लापरवाह न रहना सही रहेगा, मर्यादा में खान-पान करना चाहिए, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करें।
वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, पति-पत्नी संबंधों में मधुरता, तालमेल, सद्भाव बना रहेगा, मन सफर के लिए राजी रहेगा।
धनु : किसी प्रबल शत्रु के साथ टकराव की संभावना बढ़ने के कारण मन अशांत, परेशान रहेगा, मन डावांडोल-सा भी रहेगा।
मकर: आम सितारा बलवान, अपनी प्लानिंग प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने के लिए समय अच्छा, उद्देश्य मनोरथ सिरे चढ़ेंगे।
कुम्भ : अदालती कामों के लिए सितारा चूंकि अच्छा है इसलिए कोई शुरूआती कोशिश अच्छा नतीजा देगी, मान-यश की प्राप्ति।
मीन: किसी बड़े व्यक्ति की किसी काम के लिए मदद या सहयोग लेने के लिए आप उससे यदि मुलाकात करेंगे तो वह आपकी बात हमदर्दी के साथ सुनेगा।