Daily horoscope : आज इन राशियों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2024 - 10:13 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : कोर्ट-कचहरी में जाने या कोर्ट-कचहरी से जुड़े किसी काम को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, बड़े लोगों में लिहाजदारी बनी रहेगी।

वृष: किसी बड़े व्यक्ति की मदद तथा सहयोग आपके किसी उलझे, रुके काम को संवारने में बड़ा हैल्पफुल हो सकता है, मान-यश की प्राप्ति।

मिथुन: ड्रिंक्स, कैमिकल्स, पेंट्स, पैट्रोलियम तथा सी प्राडक्टस का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।  

कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, हाई मोरेल के कारण आपको हर काम सहज दिखाई देगा, मन सफर के लिए राजी रहेगा। 

सिंह: खर्चों का जोर मगर अच्छा पहलू यह है कि अधिकतर खर्च जायज कामों पर ही होगा, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करना चाहिए।   

कन्या : सितारा आमदन वाला, अर्थ दशा भी कंफर्टेबल रहेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे, मगर घरेलू मोर्चे पर टैंशन परेशानी रहेगी।  

आज का राशिफल 24 अक्टूबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (24th october): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 24 अक्टूबर - तू की जाने प्यार मेरा मैं करूं इंतजार तेरा

तुला : राजकीय कामों के लिए आपके यत्न तथा भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, अफसर आपके प्रति सॉफ्ट, सुपोर्टिव रुख रखेंगे, प्रभाव बना रहेगा।

वृश्चिक: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, कामकाजी भागदौड़ भी अच्छा रिजल्ट देगी, यत्न करने पर कोई स्कीम-प्रोग्राम सिरे चढ़ेगा।  

धनु : सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, इसलिए बेतुके खान-पान से बचना चाहिए, मगर आम  हालात अनुकूल चलेंगे।

मकर: कारोबारी कामों, कारोबरी प्लानिंग के लिए सितारा अच्छा है, हर मामले के प्रति दोनों पति-पत्नी की एक जैसी सोच-अपरोच रहेगी।

कुम्भ : किसी पावरफुल शत्रु के कारण आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं इसलिए हर पहलू से अलर्ट रहना सही रहेगा।

मीन: आम सितारा सुदृढ़, संतान के सुपोर्टिव रुख पर भरोसा किया जा सकता है, मगर सेहत के बिगड़ने तथा पांव के फिसलने का डर रह सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News