Daily horoscope: आज इन राशियों के जीवन में होगी खुशियों की Entry
punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2024 - 07:14 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : शत्रु आपको किसी न किसी पंगे-मुश्किल में फंसाए रखेंगे, इसलिए प्रो एक्टिव रह कर उनसे निपटना सही रहेगा।
वृष: संतान डावांडोल मन के साथ आपका साथ देगी, सहयोग करेगी, इसलिए पूरी तरह से उस पर भरोसा कर लेना किसी समय महंगा पड़ सकता है।
मिथुन: जमीनी तथा अदालती कामों के लिए सितारा ढीला, इसलिए इनके साथ जुड़ा कोई भी इंपोर्टैंट काम हाथ में न लेना बेहतर रहेगा।
कर्क : आप कठिन दिखने वाले काम को भी हाथ में लेने की हिम्मत तो रखेंगे मगर शायद नतीजा ज्यादा उत्साहवर्द्धक न होगा।
सिंह: आप कारोबारी कोशिशों-प्लानिंग को आगे तो बढ़ाएंगे मगर रिजल्ट ज्यादा पाजिटिव न हुआ करेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।
कन्या : कामकाजी दशा अच्छी, कामकाजी कामों को पूरी हिम्मत के साथ अटैंड भी करेंगे, मगर मन कुछ न कुछ अपसैट जरूर रहेगा।
Tarot Card Rashifal (6th September): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
आज का राशिफल 6 सितंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
लव राशिफल 6 सितम्बर - तेरी बाहें ये, बाहें ये तेरी बस इतनी सी दुनिया है मेरी
तुला : लिखत-पढ़त के किसी भी काम को पूरी चौकसी के साथ फाइनल करें, किसी की जिम्मेदारी में फंसने से भी बचें।
वृश्चिक: करियाना वस्तुओं, रैडीमेड गार्मैंटस, सब्जी तथा फलों की सेल का काम करने वालों को उनकी कामकाजी भागदौड़ का पर्याप्त रिजल्ट मिलेगा।
धनु : किसी अफसर या बड़े व्यक्ति के समक्ष तैयारी के बगैर न जाएं क्योंकि वहां आपकी कोई खास सुनवाई न होगी।
मकर: कमजोर तथा उलझनों वाले सितारे के कारण मन किसी भी काम को हाथ में लेने पर घबराहट महसूस करेगा।
कुम्भ : खान-पान में उन वस्तुओं को कदाचित यूज न करें जो सेहत तथा तबीयत को सूट न करती हों, सफर भी टाल देना बेहतर रहेगा।
मीन: कारोबारी दशा अच्छी, हिम्मत, यत्न-शक्ति कामकाजी भागदौड़ भी बनी रहेगी, मगर घरेलू मोर्चा पर कुछ न कुछ परेशानी रहने का डर रहेगा।