गंगा दशहरा: आज इन राशियों की सारी मुसीबतें हो जाएंगी दूर

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2024 - 01:53 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: डरे-डरे मन तथा डावांडोल मनोबल के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने से बचेंगे, सफर भी टाल देना चाहिए।

Ganga Dussehra: गंगा दशहरा पर 100 साल बाद बन रहा अद्भुत संयोग, इन उपायों से घर की नकारात्मकता होगी दूर

वृष: इरादों में मजबूती हर फ्रंट पर भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, कामकाजी दशा पहले जैसी ठीकठाक बनी रहेगी।

आज का पंचांग- 16 जून, 2024

मिथुन: प्रॉपर्टी के कामों के लिए कोशिश सही रहेगी किन्तु जरूरी है कि कोशिश पूरी ताकत से तथा गंभीरता से करें।

आज का राशिफल 16 जून, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

कर्क : सितारा आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव रखेगा, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।

Tarot Card Rashifal (16th June): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

सिंह : कारोबारी कामों में बेध्यानी तथा सुस्ती नुकसान देने वाली होगी पर सेहत के मामले में अटैंटिव रहना होगा।

लव राशिफल 16 जून - मुझको तुम जो मिले हर ख़ुशी मिल गई

कन्या: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी सफलता साथ देगी, मगर फैमिली फ्रंट पर तनातनी तथा खींचातनी की आशा है।

Ganga Dussehra 2024: आज शुभ योगों में कर लें ये अचूक उपाय, चुटकियों में दूर होगी हर समस्या

तुला : सितारा चूंकि नुकसान देने वाला है इसलिए लेन-देन करते समय सावधानी बरतें, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करें।

Mata Vaishno Devi: माता वैष्णो देवी, अमरनाथ व श्री हरिमंदिर साहिब को उड़ाने की धमकी 

वृश्चिक: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी मगर सेहत के बिगड़ने पांव के फिसलने का डर।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
 
धनु : अफसर आपकी बात सुनेंगे तो जरूर मगर सहायता करने के लिए शायद फटाफट राजी न होंगे, प्रभाव दबदबा बना रहेगा।

Weekly Tarot Horoscope (16th-22nd June): जानें, कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह

मकर: कामकाजी व्यस्तता तथा दौड़ धूप रहेगी, अर्थ दशा ठीकठाक रहेगी मगर गलत कामों की तरफ भटकते अपने मन पर जब्त रखें।

कुम्भ:  सितारा चूंकि पेट में गड़बड़ी रखने तथा मन को डिस्टर्ब करने वाला है इसलिए सावधान रहने की जररूत होगी।

मीन: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर स्वभाव में क्रोध का असर बना रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News