अपरा एकादशी: आज श्री हरि की कृपा से इन राशियों की संपत्ति में होगी अपार वृद्धि
punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2024 - 08:47 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : खर्चों के बढ़ने के कारण किसी समय अर्थ तंगी जैसी स्थिति महसूस हो सकती है, अपने आपको बेगाने झमेलों से भी बचाकर रखना ठीक रहेगा।
Apara Ekadashi 2024: आज इस तरह करें श्री हरि की पूजा, जीवन के हर क्षेत्र में पाएंगे कामयाबी
वृष: व्यापार, कारोबार में लाभ, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा मुश्किल भी हट सकती है, कामकाजी प्लानिंग, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी।
मिथुन: बेशक सरकारी कामों के लिए सितारा फेवरेवल तो है फिर भी हर कोशिश पूरे जोर के साथ करनी ठीक रहेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।
आज का राशिफल 2 जून, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
कर्क : चूंकि सितारा बाधाओं, मुश्किलों वाला है, इसलिए कोई भी कोशिश ढीले मन से न करें, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
Tarot Card Rashifal (2nd June): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
सिंह : पेट का ध्यान रखें, बाई वस्तुओं तथा पानी का इस्तेमाल लिमिट में करना ठीक रहेगा, मौसम का एक्सपोइजर भी तबीयत को अपसैट रखेगा।
लव राशिफल 2 जून - मेरी सांसों में बसी ख़ुशबू तेरी ये तेरे प्यार की है जादुगरी
कन्या: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों में कामयाबी मिलेगी, दोनों पति-पत्नी को एक-दूसरे की सेहत के प्रति अटैंटिव रहना ठीक रहेगा।
Vat Savitri Vrat 2024: वट सावित्री व्रत के दिन इन मंत्रों के जाप से अखंड सौभाग्य का मिलेगा आशीर्वाद
तुला : हर किसी के साथ बेहतर व्यवहार रखने के बावजूद भी आपको किसी न किसी के विरोध का सामना करना पड़ सकता है।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
वृश्चिक: आम सितारा सुदृढ़, तेज प्रभाव बना रहेगा, इरादों में मजबूती, मगर किसी समय गलत सोच के प्रति भटकते अपने मन पर जब्त रखना होगा।
Weekly Tarot Horoscope (2nd-8th June): जानें, कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह
धनु : प्रॉपर्टी के साथ जुड़े किसी काम के लिए कोई भी यत्न डावांडोल मन से करना फेवरेवल नतीजा न देगा।
मकर: चूंकि कामकाजी साथी पूरी तरह से न साथ देंगे और न ही सहयोग करेंगे इसलिए कुछ न कुछ मानसिक परेशानी रह सकती है।
कुम्भ : सितारा कामकाजी कामों के लिए बेशक अच्छा तो है फिर भी रिटर्न आशानुरूप न मिलेगी, मान यश की प्राप्ति
मीन: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, प्रभाव बना रहेगा, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।।