Daily horoscope: आज इन राशियों की सुख-सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 07:20 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : धन लाभ तथा कारोबार की दशा बेहतर आम तौर पर हर फ्रंट पर कामयाबी मिलेगी, कामकाजी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी।

वृष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों में कामयाबी मिलेगी, तबीयत तथा मूड में खुशदिली रहेगी, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा।

मिथुन : उलझनों के कारण आपकी बनी-बनाई प्लानिंग के उखड़ने-बिगड़ने का डर रहेगा, लेन-देन के काम भी सावधानी के साथ निपटाएं।

कर्क : टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रकाशन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी इत्यादि का काम करने वालों की फाइनैंशियल स्थिति बेहतर रहेगी।

सिंह: किसी अफसर का सॉफ्ट रुख आपकी किसी प्रॉब्लम को सुलझाने में हैल्पफुल हो सकता है, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।

कन्या : मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, मनोबल दबदबा भी बना रहेगा, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।

आज का राशिफल 11 जनवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (11th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 11 जनवरी- तेरे इश्क में पागल हो गया दीवाना तेरा रे

तुला : पेट में गड़बड़ी का डर, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करना ठीक रहेगा, सफर भी न करें, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

वृश्चिक: व्यापार कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, तबीयत में जिंदादिली, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे का लिहाज करेंगे।

धनु : डरे-डरे मन के कारण आप किसी भी कोशिश को आगे नहीं बढ़ा सकेंगे, मन परेशान, अशांत तथा डिस्टर्ब सा रहेगा।

मकर: संतान के सहयोग के साथ आप अपनी किसी समस्या को सुलझाने में सफल हो सकते हैं, इज्जत-मान की प्राप्ति।

कुम्भ : किसी जमीनी काम के लिए किया गया आपका कोई भी यत्न अच्छा नतीजा दे सकता है, शत्रु कमजोर व तेजहीन रहेंगे।

मीन: आम सितारा बलवान, आप हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर व्यस्त तथा सफल रहेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News