कालाष्टमी: आज इन राशियों के बुरे दौर का होगा नाश

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2024 - 10:11 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : व्हीकल्स की सेल-परचेज के काम-धंधा के साथ जुड़े लोगों को अपनी कामकाजी मेहनत तथा भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी। 
 
वृष: किसी सरकारी समस्या को टैकल करने के लिए समय अच्छा, बड़े लोग आपकी बात, समस्या को ध्यान के साथ सुनेंगे। 

मिथुन: आम तौर पर मजबूत सितारे के कारण आप हर मोर्चा पर दूसरों पर हावी-प्रभावी, विजयी रहेंगे, मनोबल दबदबा बना रहेगा।

कर्क : सितारा सेहत के लिए कमजोर, इसलिए बेतुके तथा अमर्यादित खान-पान से बचना चाहिए, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।

सिंह : व्यापारिक तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता तथा इज्जत-मान की प्राप्ति, फैमिली फ्रंट पर आपकी पैठ बनी रहेगी।

कन्या: बेशक शत्रु आपको नुकसान तो न पहुंचा सकेंगे तो भी वे आपके खिलाफ काफी एक्टिव रहेंगे, मन भी परेशान सा रहेगा।

Ank Jyotish Rashifal june 2024: जन्मतिथि के अनुसार जानें आपके जीवन में आने वाले हैं क्या खास बदलाव

Apara Ekadashi: आप भी हैं अपरा एकादशी व्रत को लेकर Confuse, शास्त्रीय तर्कों के साथ पढ़ें पूरी जानकारी

Masik Kalashtami: आज कालाष्टमी के दिन भूलकर भी न करें यह काम, वरना परेशानियों से घिर जाएगा घर-संसार

आज का राशिफल 30 मई, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (30th May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 30 मई- रात सुहानी है, बहकी जवानी पी ले निगाहों ही निगाहों में

आज का पंचांग- 30 मई, 2024

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

People Born in June Traits: दुश्मन को भी अपनी तरफ आकर्षित करने का गजब गुण रखते हैं, जून में जन्म लेने वाले

June Horoscope: जून का महीना इन राशियों के लिए रहेगा बेहद खास, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे

Mahabalipuram: प्राचीन मंदिरों की नगरी महाबलीपुरम

Swastik in Vastu Shastra: घर में इस जगह बनाये स्वास्तिक का चिन्ह, दूर होंगी सभी बाधाएं

आपका राशिफल- 30 मई,  2024

तुला : संतान साथ देगी, सुपोर्ट करेगी, सहयोग देगी, संतान के सहयोगी रुख पर भरोसा किया जा सकता है, इज्जत-मान की प्राप्ति।

वृश्चिक: कोर्ट-कचहरी के साथ जुडे़ किसी काम के लिए शुरुआती यत्न करने पर पॉजिटिव नतीजा मिल सकता है।

धनु : बड़े लोगों के साथ मेल मिलाप फ्रूटफुल, शत्रु आपके समक्ष ठहरने की हिम्मत न कर सकेंगे, कामकाजी दशा भी संतोषजनक। 

मकर: व्यापार कारोबार में लाभ, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी, मान-यश की प्राप्ति।

कुम्भ : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों मनोरथों में कामयाबी मिलेगी, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखना जरूरी।

मीन: चूंकि सितारा नुकसान परेशानी देने, फाइनांशियली तंग रखने वाला है  इसलिए टाले जा सकने वाले खर्चों को भी टाल देना सही रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News