वैशाख अमावस्या: आज इन राशियों की भर जाएगी खाली झोली

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2024 - 08:21 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: आम सितारा कारोबारी कामों के लिए कारोबारी टूरिंग के लिए अच्छा, आप हर फ्रंट पर हावी रहेंगे, मगर गले में खराबी का डर।

आज का पंचांग- 8 मई, 2024

वृष: सितारा शाम तक नुकसान परेशानी देने वाला, किसी पर अधिक भरोसा भी न करें, मगर बाद में समय बेहतर हालात बनाएगा।

Tarot Card Rashifal (8th May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

मिथुन: सितारा शाम तक कारोबारी कामों में कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, इज्जत-मान देने वाला, मगर बाद में समय टैंशन परेशानी वाला बनेगा।

लव राशिफल 8 मई- आज मौसम बड़ा बेईमान है

कर्क : उत्साह के साथ आप सरकारी कामों को अटैंड करेंगे, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा, अर्थ दशा भी सुखद रहेगी।

वैशाख अमावस्या पर करें ये काम, पितर दिल खोलकर देंगे आशीर्वाद

सिंह : मजबूत सितारा आपको कामकाजी तौर पर एक्टिव रखेगा, शत्रु भी आप के समक्ष टिक न सकेंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा।

Guru Asta 2024: 7 मई से गुरु अस्त, इन 5 राशियों की बढ़ेगी टेंशन

कन्या: सितारा शाम तक पेट को चूंकि अपसैट रखने वाला है, इसलिए खान-पान में एहतियात बरतें, मगर बाद में समय बेहतर बनेगा।

आज का राशिफल 8 मई, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

तुला : सितारा शाम तक कामकाजी कामों के लिए अच्छा, जिस काम के लिए मन बनाएंगे, उसमें बेहतरी होगी, मगर बाद में समय ढीला बनेगा।

Akshaya Tritiya Griha Pravesh Muhurat: अक्षय तृतीया पर करना चाहते हैं गृह प्रवेश, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

वृश्चिक: सितारा शाम तक ठीक नहीं, किसी न किसी परेशानी में आप फंसे रहेंगे, मगर बाद में तबीयत में जिंदादिली बढ़ेगी।

आपका राशिफल- 8 मई,  2024

धनु : सितारा शाम तक आपको दूसरों पर हावी तथा एक्टिव रखने वाला होगा, मगर बाद में समय टैंशन, परेशानी वाला बनेगा।

Vaishakh Amavasya: वैशाख अमावस्या पर पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं यह चीजें, धन-वैभव की होगी प्राप्ति

कर: जमीनी जायदादी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, मगर घटिया साथियों से फासला रखना सही रहेगा।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

कुम्भ :  सितारा शाम तक आपको कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा बिजी रखेगा, फिर बाद में समय कामयाबी वाला बनेगा।

 मीन: मिट्टी, रेता, बजरी, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, वैसे आम हालात भी बेहतर रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News