मेष संक्रान्ति : आज इन राशियों को हर परेशानी से मिलेगा छुटकारा
punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2024 - 11:19 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: सितारा दोपहर तक कारोबारी कामों को संवारने तथा बेहतरी के हालात रखने वाला मगर बाद में कामकाजी तौर पर आपकी एक्टिवनैस बढ़ेगी।
वृष: सितारा कामकाजी कामों के लिए अच्छा, कारोबारी टूरिंग भी लाभ देगी, वैसे भी हर फ्रंट पर आप हावी, प्रभावी विजयी रहेंगे।
मिथुन: सितारा दोपहर तक नुकसान वाला, अपने आपको पंगों से बचा कर रखें, मगर बाद में हर मोर्चे पर आम हालात सुधरेंगे।
कर्क : सितारा दोपहर तक कामयाबी देने तथा बेहतर हालात रखने वाला, किन्तु बाद में समय प्रतिकूल तथा मुश्किलों वाले हालात बना सकता है।
सिंह : सितारा दोपहर तक कामयाबी देने तथा इज्जत-मान बढ़ाने वाला, मगर बाद में समय टूरिंग में लाभ देने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला।
कन्या: आम सितारा मजबूत, उद्देश्यों-मनोरथों में कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग लिहाज करेंगे, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान।
5th Navratri Skandamata: आज इस विधि से करें केले का दान, स्कंदमाता से पाएं मनचाहा वरदान
आज का राशिफल 13 अप्रैल, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (13th april): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 13 अप्रैल - जचता ही नहीं आंखों में कोई दिल तुम को ही चाहे तो क्या कीजिए
Mesh Sankranti: आज मनाई जाएगी मेष संक्रांति, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
Baisakhi: जानें, सिखों के लिए बैसाखी का पर्व क्यों है खास
Baisakhi: बैसाखी पर इस विधि से करें स्नान, सदा स्वस्थ रहेंगे आप
Baisakhi: खुशियों और समृद्धि के पर्व बैसाखी से जुड़ी हैं ये रोचक बातें
बैसाखी आज: संक्रांति के साथ होगा मेलों का आरंभ, किसानों की मेहनत लाएगी रंग
Jalian wala bhag: आज है इतिहास का काला दिन, जलियांवाला बाग नरसंहार
Yamuna Chhath: इस दिन मनाई जाएगी यमुना छठ, ये है शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
Shani Nakshatra 2024 Parivartan Effects: शनि का नक्षत्र परिवर्तन 6 राशियों के लिए शुभ
Sri Mata Vaishno Devi: 1.46 लाख श्रद्धालुओं ने किया मां वैष्णो देवी को नमन
तुला : सितारा दोपहर तक पेट को, तबीयत को अपसैट रखने वाला मगर बाद में टैंशन घटेगी तथा हर फ्रंट पर बेहतरी के हालात बनेंगे।
वृश्चिक: सितारा दोपहर तक कारोबारी कामों में कामयाबी देने तथा प्लानिंग को आगे बढ़ाने वाला मगर बाद में पेट में बिगाड़ रह सकता है।
धनु : सितारा दोपहर तक ढीला किसी न किसी झमेले, परेशानी के उभरने का डर रहेगा मगर बाद में कारोबारी दशा सुधरेगी।
मकर: सितारा दोपहर तक बेहतर, हर मोर्चे पर कामयाबी मिलेगी, बेहतरी होगी, मगर बाद में कोई न कोई मानसिक परेशानी उभरती-सिमटी रहेगी।
कुम्भ : दोपहर तक सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, मगर बाद में भी हालात बेहतर रहेंगे।
मीन: आम सितारा मजबूत, जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी तथा एक्टिव रखेगा, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल जरूर रखें।