Daily Horoscope : आज इन राशियों को मिलेगी खुशियों की सौगात
punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2024 - 08:28 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: शाम तक आम सितारा बेहतर, हर फ्रंट पर आपकी कोशिशें, मैच्योर होंगी, मगर बाद में विपरीत हालात के साथ निपटना पड़ सकता है।
वृष: सितारा आम तौर पर कामयाबी देने तथा हर फ्रंट पर बेहतरी की राहें खोलने वाला, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।
मिथुन: शाम तक कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता बनी रहेगी, मगर बाद में आप हर फ्रंट पर सफल रहेंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।
कर्क : शाम तक कारोबारी कामों के लिए यत्न अच्छा रिजल्ट देंगे, सफलता साथ देगी, मगर बाद में भी जोश-उत्साह बना रहेगा।
सिंह : कामकाजी कामों की दशा बेहतर रहेगी, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, मगर शाम तक मौसम के एक्सपोइजर से बचाव रखना जरूरी।
कन्या: सितारा शाम तक एहतियात परेशानी वाला, अपने आपको दूसरों के झांसों-झमेलों से बचा कर रखें, मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे।
Calendar 2024 Festival List: ये है साल 2024 के व्रत और त्योहार की पूरी List
बिना कुंडली के जानें भविष्य, भगवान शिव ने भी इस विद्या से की थी अधूरी इच्छा पूरी
आज का पंचांग- 2 जनवरी, 2024
आज का राशिफल 2 जनवरी, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (2nd January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
Goa: गोवा में धर्म परिवर्तन को लेकर पादरी गिरफ्तार
Shani Rashi Parivartan: साल 2024 में मकर राशि को मिलेगी शनि की साढे़साती से मुक्ति
Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को 12:20 बजे विराजेंगे रामलला
Mata Vaishno Devi: नववर्ष के पहले दिन 45 हजार श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दरबार में किया नमन
22 जनवरी को इस शुभ मुहूर्त में रामलला की होगी प्राण प्रतिष्ठा
Sabarimala Mandir: सबरीमाला मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े
Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर परिसर को भोपाल के फूलों से सजाया जाएगा
Surya Namaskar World Record: गुजरात में बना सूर्य नमस्कार का गिनीज विश्व रिकॉर्ड
लव राशिफल 2 जनवरी- चुपके से आके तूने दिल में समा के छेड़ दिया कैसा ये फ़साना
तुला : सितारा शाम तक आमदन तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, मगर बाद में कोई भी फैसला जल्दबाजी में न लें।
वृश्चिक: सितारा शाम तक सरकारी कामों को संवारने तथा इज्जत-मान बढ़ाने वाला, मगर बाद में कारोबारी प्रोग्रामिंग बेहतर बनेगी।
धनु : आमतौर पर मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, कारोबारी दशा भी सुधरी रहेगी।
मकर: सितारा शाम तक एहतियात वाला, खान-पान में शीत तथा बाई वस्तुओं को कम इस्तेमाल करें, मगर बाद में हालात बेहतर बनेंगे।
कुम्भ: सितारा शाम तक कारोबारी कामों के लिए संतोषजनक, यत्नों में कामयाबी मिलेगी मगर बाद में समय ढीला बनेगा।
मीन: सितारा शाम तक नुकसान-परेशानी वाला, मन भी अशांत, परेशान, डिस्टर्ब सा रहेगा मगर बाद में कामकाजी दशा बेहतर बनेगी।