छठ पूजा: आज इन राशियों को मिलेगा मुंह मांगा वरदान
punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2023 - 08:59 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: सरकारी तथा गैर सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ, बड़े लोगों के साफ्ट रुख के कारण आपकी कोई प्रॉब्लम सुलझ सकती है।
Chhath Puja 2023: संतान और सुहाग की सुख-सलामती के लिए आज पूजा के दौरान करें ये उपाय
वृष: आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर दूसरों पर हावी, प्रभावी रखेगा, यत्न करने पर आपकी प्रोग्रामिंग भी कुछ आगे बढ़ेगी।
मिथुन: पेट के मामले में अटैंटिव रहना सही रहेगा, मौसम का एक्सपोइजर भी तबीयत को कुछ अपसैट रख सकता है, ध्यान रखें।
लव राशिफल 19 नवंबर- चुरा लिया है तुमने जो दिल को, नज़र नहीं चुराना सनम
कर्क : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, तबीयत में जिंदादिली एवं खुशदिली रहेगी, मान सम्मान की प्राप्ति।
Tarot Card Rashifal (19th november): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
सिंह : टैंस, अशांत, डिस्टर्ब मन के कारण आप किसी भी काम के लिए कुछ पहलकदमी करने की हिम्मत न रख सकेंगे, सफर भी न करें।
Bhanu Saptami 2023: आज राशि अनुसार करें ये काम, कामयाबी खुद चलकर आएगी आपके पास !
कन्या: आम सितारा सुदृढ़ यत्न करने पर किसी स्कीम प्लानिंग के सिरे चढ़ने की आशा, कारोबारी मोर्चा पर भी स्थिति सुदृढ़।
आज का राशिफल 19 नवंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
तुला : प्रापर्टी के किसी काम के लिए आप द्वारा किए गए यत्न अच्छा नतीजा दे सकते हैं, कामकाजी भागदौड़ भी सफल रहेगी।
Badrinath Dham: बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद
वृश्चिक: कामकाजी साथी सहयोगी आपके साथ पूरी तरह से को आप्रेट करेंगे, शत्रु कमजोर रहेंगे, हर तरह से बेहतरी होगी।
Weekly Tarot Horoscope (19th-25th November): जानें, कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह
धनु : लोहा, लोहा मशीनरी, हार्ड वेयर, सरिया इत्यादि का काम करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।
Vastu Tips: सोते समय सिरहाने के पास रखी ये चीजें दे सकती हैं बर्बादी को बुलावा, रहें सावधान
मकर: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा, मान सम्मान की प्राप्ति।
श्री जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार खोला और मुरम्मत किया जाए: प्रधान
कुम्भ: खर्चों को बढ़ाने, अर्थ दशा टाइट रखने तथा आम हालात विपरीत रखने वाला समय, सफर भी न करें।
K Alphabet 2024 Horoscope: K नाम वालों की राशि ? जानें, जीवन से जुड़ी 5 खास बातें
मीन: व्यापार कारोबार में लाभ वाला समय, कारोबारी टूरिंग भी लाभप्रद रहेगी, यत्न करने पर कोई कामकाजी रुकावट राह से हट सकती है।