वामन जयन्ती: आज इन राशियों के जीवन से हर परेशानी हो जाएगी दूर
punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 11:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: किसी अफसर के सॉफ्ट रुख के कारण आपकी कोई लटकती चली आ रही प्रॉब्लम हल होने के करीब पहुंच सकती है, शत्रु आपके समक्ष टिक न सकेंगे।
Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय
वृष: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ सकती है, जनरल हालात भी अनुकूल चलेंगे।
मिथुन: पेट के मामले में अटैंटिव रहें, उन वस्तुओं का खान-पान में इस्तेमाल न करें जो आपकी सेहत को सूट न करती हों, सफर भी परेशानी वाला हो सकता है।
आज का राशिफल 26 सितंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
कर्क : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशो-इरादों में कामयाबी मिलेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति कंसिडरेट रहेंगे, इज्जत-मान की प्राप्ति।
लव राशिफल 26 सितंबर- खुद को मैं भुलाने लगा तुझे सांसों में बसाने लगा
सिंह: मन किसी अज्ञात भय से ग्रस्ति रहेगा जिस कारण न तो आप कोई फैसला ले सकेंगे और न ही अपनी दुविधा से बाहर आ सकेंगे।
Tarot Card Rashifal (26th september): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
कन्या: जनरल सितारा स्ट्रांग जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, यत्न करने पर आपकी किसी स्कीम में कोई पेचीदगी हटेगी।
Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर
तुला : प्रॉपर्टी के काम हाथ में लेने पर उसका बैटर नतीजा बरामद हो सकता है, शत्रु कमजोर रहेंगे, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।
वॉशिंगटन डी.सी. के हृदय में आयोजित होने जा रहा है एक वैश्विक महोत्सव: विश्व संस्कृति महोत्सव 2023 !
वृश्चिक: उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ करने की ताकत बनी रहेगी, कामकाजी व्यस्तता बनी रहेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
धनु : सितारा आमदन के लिए अच्छा, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा-मुश्किल भी हटेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, कामकाजी टूर भी फ्रूटफुल रहेगा।
वास्तु गुरु कुलदीप सलूजा: आइये जानें, कैसा है नई संसद के 6 द्वारों का वास्तु
मकर: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों, मनोरथों में कामयाबी मिलगी, मगर मौसम के एक्सपोइयर से बचाव रखें।
Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप
कुम्भ: सितारा नुकसान परेशानी वाला, किसी पर न तो भरोसा करें और न ही अपनी कोई पेमेंट फंसने दें, गिरने फिसलने का डर।
मीन: लोहा, लोहा-मशीनरी, स्टील फर्नीचर, हार्डवेयर का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of december: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज है देवताओं के कोतवाल श्री भैरवनाथ का जन्म उत्सव, दुष्ट ग्रहों से बचने के लिए करें उपाय और पढ़ें कथा

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा

बुधवार को करें ये 4 अचूक उपाय, हर काम में सफलता दिलवाएंगे भगवान गणेश