वामन जयन्ती: आज इन राशियों के जीवन से हर परेशानी हो जाएगी दूर
punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 11:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: किसी अफसर के सॉफ्ट रुख के कारण आपकी कोई लटकती चली आ रही प्रॉब्लम हल होने के करीब पहुंच सकती है, शत्रु आपके समक्ष टिक न सकेंगे।
Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय
वृष: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ सकती है, जनरल हालात भी अनुकूल चलेंगे।
मिथुन: पेट के मामले में अटैंटिव रहें, उन वस्तुओं का खान-पान में इस्तेमाल न करें जो आपकी सेहत को सूट न करती हों, सफर भी परेशानी वाला हो सकता है।
आज का राशिफल 26 सितंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
कर्क : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशो-इरादों में कामयाबी मिलेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति कंसिडरेट रहेंगे, इज्जत-मान की प्राप्ति।
लव राशिफल 26 सितंबर- खुद को मैं भुलाने लगा तुझे सांसों में बसाने लगा
सिंह: मन किसी अज्ञात भय से ग्रस्ति रहेगा जिस कारण न तो आप कोई फैसला ले सकेंगे और न ही अपनी दुविधा से बाहर आ सकेंगे।
Tarot Card Rashifal (26th september): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
कन्या: जनरल सितारा स्ट्रांग जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, यत्न करने पर आपकी किसी स्कीम में कोई पेचीदगी हटेगी।
Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर
तुला : प्रॉपर्टी के काम हाथ में लेने पर उसका बैटर नतीजा बरामद हो सकता है, शत्रु कमजोर रहेंगे, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।
वॉशिंगटन डी.सी. के हृदय में आयोजित होने जा रहा है एक वैश्विक महोत्सव: विश्व संस्कृति महोत्सव 2023 !
वृश्चिक: उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ करने की ताकत बनी रहेगी, कामकाजी व्यस्तता बनी रहेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
धनु : सितारा आमदन के लिए अच्छा, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा-मुश्किल भी हटेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, कामकाजी टूर भी फ्रूटफुल रहेगा।
वास्तु गुरु कुलदीप सलूजा: आइये जानें, कैसा है नई संसद के 6 द्वारों का वास्तु
मकर: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों, मनोरथों में कामयाबी मिलगी, मगर मौसम के एक्सपोइयर से बचाव रखें।
Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप
कुम्भ: सितारा नुकसान परेशानी वाला, किसी पर न तो भरोसा करें और न ही अपनी कोई पेमेंट फंसने दें, गिरने फिसलने का डर।
मीन: लोहा, लोहा-मशीनरी, स्टील फर्नीचर, हार्डवेयर का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी।