बहुला चतुर्थी: आज इन राशियों को मिलेगा धमाकेदार सरप्राइज

punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2023 - 10:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: सितारा पूर्व दोपहर तक नुकसान देने तथा मन को अपसेट रखने वाला मगर बाद में कामकाजी हालात सुधरेंगे, समय कामयाबी वाला बनेगा।

Bahula Chaturthi: संतान सुख और उसके अच्छे जीवन की कामना करने वाली मां अवश्य पढ़ें ये कथा

वृष: सितारा पूर्व दोपहर तक अर्थ दशा बेहतर रखने वाला मगर बाद में किसी न किसी पंगे के उभरने तथा पेचीदगी के जागने का डर रहेगा।

आज का राशिफल 3 सितंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

मिथुन: आम सितारा सुदृढ़, पूर्व दोपहर तक कामयाबी, इज्जत-मान की प्राप्ति मगर बाद में समय कारोबारी कामों में लाभ देने वाला बनेगा।

आज का पंचांग- 3 सितंबर, 2023

कर्क : बेशक समय भागदौड़ की फेवरेवल रिटर्न तो देगा तो भी कोई सरकारी यत्न अनमने मन के साथ न करना ठीक रहेगा।

लव राशिफल 3 सितंबर - मेरी आशिकी अब तुम ही हो

सिंह :  सितारा पूर्व दोपहर तक पेट के लिए ठीक नहीं मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे तथा हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।

Tarot Card Rashifal (3rd september): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

तुला : सितारा पूर्व दोपहर तक कमजोर, आपका कोई भी यत्न आगे नहीं बढ़ेगा, मगर बाद में समय कामयाबी, इज्जत-मान के लिए अच्छा बनेगा।

Heramba Sankashti Chaturthi: आज शुभ मुहूर्त में करें इन मंत्रों का जाप, होगा सभी परेशानियों का अंत

कन्या: सितारा पूर्व दोपहर तक हर फ्रंट पर कामयाबी देने वाला होगा, मगर बाद में हर फ्रंट पर आपका कदम पीछे खिंचता दिखाई देगा।

Sunday Special: आज इन उपायों से करें अपने जीवन को सूर्य की तरह bright

वृश्चिक: सितारा पूर्व दोपहर तक बेहतर, इरादों में मजबूती मगर बाद में समय टैंशन, परेशानी देने तथा मुश्किलों को उभारने वाला बनेगा।

Weekly Tarot Horoscope (3rd-9th September): जानें, कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह

धनु : आम सितारा मजबूत जो आपके कामों को बेहतर बनाने, मान-सम्मान देने तथा धार्मिक कामों में रुचि रखने वाला होगा।

Onam Festival: 10 दिनों तक चलने वाला ओणम हर दिन लेकर आता है एक नया संदेश

मकर: आम सितारा बेहतर संतान की मदद सहयोग के साथ आपका कोई उलझा रुका काम पटरी पर पुन: चढ़ सकता है।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

कुम्भ:  सितारा पूर्व दोपहर तक कामकाजी भागदौड़ बनाए रखेगा, मगर बाद में सरकारी कामों के लिए सितारा मजबूत बनेगा।

मीन: सितारा कारोबारी कामों के लिए बेहतर कामकाजी टूरिंग भी लाभप्रद रहेगी किन्तु कामकाजी कामों की तरफ पूरा ध्यान देना ठीक रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News