विनायक चतुर्थी: आज इन राशियों की चमक जाएगी सोई हुई किस्मत
punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 09:35 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर मौसम के एक्सपोइयर से बचाव रखना जरूरी।
Lakshmi Panchami: इन महिलाओं में वास करती हैं महालक्ष्मी, करें इनकी सेवा
वृष: सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थ दशा टाइट रखने तथा किसी पेमैंट को फंसाने वाला, वैसे भी हर फ्रंट पर सचेत रहना सही रहेगा।
Lakshmi Panchami: दीपावली के बाद आज बना है शुभ संयोग, दूर कर लें अपनी गरीबी
मिथुन: सितारा आमदन तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, किसी कामकाजी प्लानिंग को आगे बढ़ाने के लिए समय अच्छा।
Navratri Day 4: आज मां कुष्मांडा से प्राप्त करें दौलत व शोहरत का वरदान
कर्क : किसी महत्वपूर्ण सरकारी काम के लिए यत्न न करना बेहतर रहेगा, क्योंकि ग्रह रुकावटों तथा बनते कामों को बिगाड़ने या लटकाने वाला है।
लव राशिफल 25 मार्च- तू जरूरी सा है मुझको जिंदा रहने के लिए
सिंह : किसी भी काम के लिए यत्न अनमने मन के साथ न करें, क्योंकि सितारा ढीला है,धार्मिक कामों में भी जी कम ही लगेगा।
कन्या: पूरा परहेज रखने के बावजूद पेट अपसैट सा रहेगा, खान पान में शीतल तथा बाई वस्तुओं का कम इस्तेमाल करें।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला: व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, मगर फैमिली फ्रंट के लिए सितारा परेशानी देने वाला हो सकता है।
Chaitra Vinayaka Chaturthi: आज इस शुभ मुहूर्त में लगाएं तिलक, अधूरे काम होंगे पूरे
वृश्चिक: कमजोर, टैंस तथा डावांडोल मन के कारण किसी भी काम को हाथ में लेने के लिए मन राजी न होगा।
धनु: किसी काम या प्रोग्राम को आगे बढ़ाने के लिए आप जो यत्न करेंगे उसका कोई खास नतीजा बरामद होने की आशा न होगी।
Mata Vaishno Devi: तीसरा नवरात्र 35,000 श्रद्धालु यात्रा पंजीकृत परिचय पत्र लेकर भवन की ओर बढ़े
मकर: प्रापर्टी के साथ जुड़ा कोई काम यदि मैच्योर होने के करीब हो तो उसके लिए कोई भी यत्न न करें, क्योंकि सितारा पॉजिटिव रिजल्ट न देगा।
Chintpurni dham: चिंतपूर्णी में 8,000 श्रद्धालुओं ने नवाया शीश
कुम्भ: बेशक संघर्ष शक्ति तो बनी रहेगी किन्तु किसी भी काम या प्रोजैक्ट के सिरे चढ़ने की ज्यादा उम्मीद न रखनी चाहिए।
आज का राशिफल 25 मार्च, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
मीन: कामकाजी कामों के लिए आप बेशक भरपूर कोशिश तो करेंगे, तो भी उसका कोई पॉजिटिव नतीजा न मिलेगा, वैसे आम हालात ठीक रहेंगे।
Tarot Card Rashifal (25th march): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल

अमेरिकाः राष्ट्रपति बाइडेन ने ऋण सीमा बढ़ाने संबंधी विधेयक पर किए हस्ताक्षर

राष्ट्रपति मुर्मू सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पर रवाना, 7 से 9 जून तक सर्बिया रहेगी

बंद किस्मत के ताले तोड़ने के लिए रविवार के दिन अपनाएं ये ज्योतिष उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े काम