गुड़ी पड़वा: इन राशियों को मिलेगा शुभ लाभ

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 09:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: चूंकि सितारा उलझनों-झमेलों वाला है, इसलिए कोई यत्न शुरू न करना ठीक रहेगा, क्योंकि उसके सिरे चढ़ने की कोई उम्मीद न होगी।

Chaitra Navratri 2023: आज से चैत्र नवरात्रि आरंभ, ये है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

वृष: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, पुस्तक प्रकाशन, इंटीरियर डैकोरेशन, मैडीसन, टूरिज्म का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

आज का पंचांग- 22 मार्च, 2023

मिथुन: सरकारी, गैर-सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसरों के रुख में सॉफ्टनैस आपके लिए बहुत हैल्पफुल होगी।

आज का राशिफल 22 मार्च, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

कर्क : धार्मिक कामों के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, जनरल हालात भी बेहतर बने रहेंगे।

Tarot Card Rashifal (22nd March):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

सिंह : सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए बेतुके खान-पान से बचना ठीक रहेगा, लेन-देन के काम भी एहतियात से करें, नुक्सान का डर।

लव राशिफल 22 मार्च-  दिल में हो तुम, आंखों में तुम बोलो तुम्हे कैसे चाहूं

कन्या: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल बना रहेगा।

Mangleshwar Bhairav Mandir: श्रीनगर में 700 साल पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य शुरू

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

Kedarnath dham: केदारनाथ पैदल मार्ग पर हिमस्खलन, मार्ग बाधित

तुला: किसी प्रबल शत्रु के टकरावी मूड के कारण आपकी परेशानियां तथा मानसिक टैंशन बढ़ सकती है, इसलिए सावधानी रखें।

Chaitra Navratri 1st Day: पहले दिन करें अनंत शक्तियों की देवी मां शैलपुत्री का पूजन

वृश्चिक: संतान के सहयोगी तथा सुपोर्टिव रुख के कारण आपकी कोई प्रॉब्लम सुलझ सकती है, तेज प्रभाव बना रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

Gudi padwa 2023: ये हैं गुड़ी पड़वा के त्यौहार से जुड़ी रोचक जानकारी और कथा

धनु: कोर्ट-कचहरी के किसी काम के लिए यदि आप कोई यत्न करेंगे तो उसका पॉजीटिव रिजल्ट मिलेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।  

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

मकर: किसी बड़े व्यक्ति की मदद-सहयोग के कारण हर फ्रंट पर आपकी पैठ, बोलबाला बढ़ेगा, जनरल हालात भी बेहतर रहेंगे।

Mata Vaishno Devi: चैत्र नवरात्रों के लिए सज गया श्री माता वैष्णो देवी भवन

कुम्भ:  सितारा व्यापार -कारोबार के कामों के लिए अच्छा, यत्न करने पर कामकाजी प्लानिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी।

Chintpurni dham- पंजाब के श्रद्धालु ने रंग-बिरंगे फूलों से सजवाया चिंतपूर्णी मंदिर

मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए मन बनाएंगे उसमें कुछ पेशकदमी जरूर होगी, हर तरफ से बेहतरी होगी।

Mata Vaishno Devi: दिव्यांग श्रद्धालुओं को मिलेगी नि:शुल्क बैटरी कार व घोड़ा सुविधा

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News