द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी: आज इन राशियों को मिलेगा गजानन का आशीर्वाद
punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 09:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: न तो विरोधियों को कमजोर समझने की भूल करें और न ही नुक्सान पहुंचा सकने की उनकी नैगेटिव फोर्स का कम अनुमान लगाएं।
Maha Shivratri Vrat- भगवान राम भी रख चुके हैं महाशिवरात्रि व्रत, मिलते हैं चमत्कारिक लाभ
वृष: किसी उलझी, रुकी समस्या को सुलझाने के लिए संतान का सहयोग लेना फ्रूटफुल रहेगा, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।
मिथुन: किसी अदालती काम को हाथ में लेने या अदालत में पेश होने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी। मान-सम्मान की प्राप्ति।
कर्क : मित्र, कामकाजी साथी आपके साथ सहयोग करेंगे व तालमेल रखेंगे तथा आपकी किसी समस्या को सुलझाने के लिए हैल्पफुल रहेंगे।
Dwijapriya Sankashti Chaturthi: आज शुभ मुहूर्त में करें पूजा, बप्पा भरेंगे खुशियों से झोली
कन्या: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी मगर गले में खराबी की आशंका रह सकती है।
आज का राशिफल 9 फरवरी, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
Tarot Card Rashifal (9th february): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
तुला: सितारा उलझनों, झगड़ों, पेचीदगियों वाला, न सिर्फ अपने आपको पंगों से बचाकर रखें, बल्कि कोई नया यत्न भी शुरू न करें।
वृश्चिक: सितारा धन लाभ देने तथा यत्न करने पर किसी कामकाजी प्लानिंग को आगे बढ़ाने वाला, वैसे भी हर तरह से बेहतरी होगी।
लव राशिफल 9 फरवरी- तू सफर मेरा तू ही मेरी मंजिल
धनु: सरकारी, गैर सरकारी कामों में कामयाबी देने तथा इज्जत-मान बढ़ाने वाला, अलबत्ता संतान की तरफ से किसी समय परेशानी रह सकती है।
मकर: आम सितारा सुदृढ़, सेहत में कुछ सुधार होगा, मनोबल में वृद्धि होगी, कामकाजी दशा सुधरेगी, आम हालात बेहतर बनेंगे।
Chocolate Day: मिठास भरा उपहार देने से पहले मानें ज्योतिष की ये बात
कुम्भ: सितारा सेहत के लिए ढीला बनेगा, इसलिए मर्यादित खान-पान करना सही रहेगा, सफर भी परेशानी वाला हो सकता है।
मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल, सद्भाव बना रहेगा, मन पर सात्विक सोच प्रभावी रहेगी, आम तौर पर भी आप हावी, प्रभावी रहेंगे।
Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर करें ये महाउपाय, भोलेनाथ करेंगे हर मनोकामना पूरी
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Jyeshta vinayak chaturthi: आज है ज्येष्ठ माह की विनायक चतुर्थी, पढ़ें पूरी Information

Third Bada Mangal: पूजा के इन 5 उपायों से हर दु:ख हर लेंगे श्री हनुमान

सिविल सेवा परीक्षा में 933 अभ्यर्थी सफल, शीर्ष चार पर महिलाएं, इशिता किशोर ने किया टॉप

आगर पुलिस के हाथ एक और बड़ी सफलता, हफ्ते में दूसरी बार पकड़ी 1 करोड़ से अधिक की अवैध अंग्रेजी शराब