पौष पूर्णिमा- आज इन राशियों को मिलेगा धन लाभ
punjabkesari.in Friday, Jan 06, 2023 - 08:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: उत्साह, हिम्मत तथा यत्न शक्ति बनी रहेगी, आप अपनी भागदौड़ के साथ किसी काम को उसके टार्गेट की तरफ ले जाने में सफल हो सकते हैं।
वृष: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, यत्न करने पर किसी कामकाजी काम में कोई मुश्किल हट सकती है, इज्जत मान की प्राप्ति।
Friday special: आज रात करें ये साधना, कुबेर समान मिलेगा धन
मिथुन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सुदृढ़ मनोबल के कारण आपका हर काम कुछ न कुछ आगे बढ़ेगा, मगर शीत वस्तुओं का कम इस्तेमाल करें।
Shri Sammed Shikhar: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सम्मेद शिखर नहीं बनेगा पर्यटन स्थल
कर्क : जायज तथा फिजूल खर्चों के प्रैशर के कारण अर्थ दशा कमजोर होगी, लेन-देन के कामों में सावधानी बरतें, नुक्सान का भय।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
सिंह : खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं तथा गार्मैंट्स का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
1 जनवरी 2024 तक बन जाएगा रामलला का मंदिर : अमित शाह
कन्या: जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, यत्न करने पर कोई स्कीम प्रोग्राम मैच्योर होगा, कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता बनी रहेगी।
Mata Vaishno Devi: ठंड के चलते दिन में यात्रा कर रहे माता वैष्णो देवी के श्रद्धालु
वृश्चिक: सितारा पेट के लिए ढीला, मौसम के एक्सपोइयर से भी अपना बचाव रखना ठीक रहेगा, लिखत-पढ़त का काम भी अलर्ट रह कर करें।
लव राशिफल 6 जनवरी- हमको मिली हैं ये घड़िया नसीब से
धनु: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मन में सफर की चाहत रह सकती है।
Paush Purnima: आज खास योग में करें पूजा, Mental Stress से मिलेगी राहत
मकर: न चाहते हुए भी आपको गैर जरूरी विरोध को झेलना पड़ सकता है, इसलिए पूरी तरह से सचेत रहना होगा।
https://www.punjabkesari.in/dharm/news/tarot-card-rashifal-1521499
कुम्भ: आम सितारा मजबूत, इरादों में कामयाबी मिलेगी, शुभ कामों में ध्यान, कामकाजी दशा संतोषजनक रहेगी।
आज का राशिफल 6 जनवरी, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
मीन: कोर्ट-कचहरी में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, बड़े लोगों के सुपोर्टिव रुख पर भरोसा किया जा सकता है, इज्जत-मान की प्राप्ति।
Shakambhari Purnima: आज इस मंदिर में मां शाकंभरी देवी का होगा भव्य शृंगार, पढ़ें पूरी जानकारी