स्कंद षष्ठी: आज इन राशियों का दिन रहेगा हैप्पी
punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2022 - 08:57 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: लोहा, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों , हार्डवेयर, सरिया, स्टील फर्नीचर का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।
आज का राशिफल 28 दिसंबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
वृष: किसी अफसर का सॉफ्ट रुख आपकी किसी समस्या को सुलझाने में मददगार हो सकता है, बड़े लोगों के साफ्ट रुख पर भरोसा किया जा सकता है।
मिथुन: जनरल सितारा स्ट्रांग, स्कीमें-प्रोग्राम मेच्योर होंगे, इरादों में मजबूती, शुभ कामों में ध्यान, हर तरह से बेहतरी होगी।
Tarot Card Rashifal (28th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
कर्क : चूंकि सितारा पेट के लिए ठीक नहीं, इसलिए खान-पान में पूरी संभाल रखनी ठीक रहेगी, मन भी उचाट तथा अपसैट सा रहेगा।
लव राशिफल 28 दिसंबर- लग जा गले फिर ये हसीन रात हो न हो
सिंह : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति कंसिडरेट से रहेंगे।
Skanda Sashti: आज इस विधि से करें स्वामी कार्तिकेय की पूजा, संतान के जीवन से सभी कष्ट होंगे दूर
कन्या: डिस्टर्ब तथा अशांत मन के कारण आपका किसी भी काम को हाथ में लेने तथा उसे उसके टार्गेट तक पहुंचाने के लिए मन राजी न होगा।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला: किसी धार्मिक तथा सामाजिक काम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने तथा कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा।
वृश्चिक: प्रॉपर्टी के किसी प्रोग्राम को हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा मिलने की आशा, मान-सम्मान की प्राप्ति, मगर स्वभाव में क्रोध का असर।
Budh Gochar 2022: बुध बदलेंगे अपनी चाल, नोटों से खेलेगा इन राशियों का घर-संसार
धनु: कामकाजी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, शत्रु चाह कर भी आपको परेशान न कर सकेंगे, कामकाजी दशा भी सही रहेगी।
मकर: व्हीकल्ज की सेल-परचेज तथा उन्हें डैकोरेट करने का काम करने वालों की अर्थदशा कंफर्टेबल रहेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
कुम्भ: व्यापारिक तथा कामकाज की दशा अच्छी, शुभ कामों में ध्यान, हर तरह से बेहतरी होगी तथा कामयाबी मिलेगी।
Railway Festival Special Trains: श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा और दरभंगा-आनंद विहार के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
मीन: खर्चों के कारण अर्थदशा टाइट रहेगी, लेन-देन तथा लिखत-पढ़त के काम पूरी तरह से आंखें खोल कर करने ठीक रहेंगे।
Veer Bal Diwas 2022: भारतीय-अमरीकी समुदाय ने मनाया ‘वीर बाल दिवस’