गीता जयंती: आज इन राशियों पर बनी रहेगी श्री कृष्ण की कृपा

punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 08:48 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: चूंकि आम सितारा कमजोर है, इसलिए झंझटों, झमेलों, पेचीदगियों से अपने आपको बचाकर रखें, नुक्सान का भी डर।

वृष: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने, कामकाजी प्रोग्रामिंग को कुछ आगे बढ़ाने वाला, हर फ्रंट पर आपकी पैठ धाक बढ़ेगी।

आज का राशिफल 3 दिसंबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

मिथुन: राजकीय कामों के लिए आपके यत्न फ्रूटफुल रहेंगे, बड़े लोग मेहरबान सुपोर्टिव रहेंगे, शत्रु भी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।

कर्क : आमतौर पर मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, मगर घरेलू मोर्चे पर टैंशन परेशानी रहने का डर।

आज का पंचांग- 3 दिसंबर , 2022

सिंह : सितारा पेट के लिए ठीक नहीं, मौसम का एक्सपोइजर भी तबीयत को अपसैट रखने वाला है, इसलिए एहतियात से रहें।

तुला: दुश्मनों को न तो लिफ्ट दें और न ही उन पर ज्यादा भरोसा करें क्योंकि वे आपके खिलाफ अपनी शरारतों में लगे रहेंगे।

Gita Jayanti: ये हैं गीता जी के वो उपदेश, जो बना सकते हैं आपको Super intelligent

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

कन्या: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, मन पर पॉजिटिव तथा सात्विक सोच प्रभावी रहेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति कंसिडरेट रहेंगे।

वृश्चिक: आम सितारा सुदृढ़, मन पर प्रभावी पॉजिटिव सोच के कारण आपको अपनी किसी मुश्किल को सुलझाने में मदद मिलेगी।

Tarot Card Rashifal (3rd december):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

धनु: जायदादी कामों के लिए सितारा बेहतर, दूसरों पर आपकी साख, छाप, धाक बनी रहेगी, हाकिम भी मेहरबान रहेंगे।

मकर: उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ करने की क्षमता बनी रहेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।

लव राशिफल 3 दिसंबर-  साजन तुमसे प्यार की लड़ाई में

कुम्भ: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, मैडीसन, कंसलटैंसी, टूरिज्म, प्रिंटिंग, पब्लिकेशन का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।

मीन: सफलता साथ देगी, हर फ्रंट पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा, मान-सम्मान, प्रभाव-दबदबा बना रहेगा, शत्रु दुर्बल रहेंगे।

आज दिन-रात है खास, धरती पर स्वर्ग का आनंद लेना चाहते हैं तो करें ये काम

PunjabKesari kundli

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News