Vivah panchami : सप्ताह के आरंभ में इन राशियों के कष्ट होंगे दूर

punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2022 - 09:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: राजकीय काम निपटाने के लिए समय बेहतर, प्रभाव दबदबा बना रहेगा, मगर फैमिली फ्रंट पर खींचातनी एवं तनातनी रहेगी।

Vivah Panchami: आज के दिन हुआ था श्रीराम और मां सीता का विवाह, पढ़ें कथा

वृष: आम सितारा बलवान, आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे, शत्रु भी आपके समक्ष टिक न सकेंगे।

आज का पंचांग- 28 नवंबर, 2022

मिथुन: सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए नपा तुला खान पान करना चाहिए, बेगाने झमेलों से भी अपने आप को बचाकर रखें।

Vivah Panchami: आज ज्यादा से ज्यादा लोगों में बांटें ये चीज, छूटेगा दुखों का साथ

कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति कंसिडरेट रहेंगे।

आज का राशिफल 28 नवंबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

सिंह : दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल न करनी चाहिए, क्योंकि वे आपको नुक्सान पहुंचाने का कोई मौका हाथ से न जाने देंगे।

कन्या: संतान साथ देगी, पूरी तरह से सहयोग देगी तथा उसके सुपोर्टिव रुख पर भरोसा किया जा सकता है, मान-सम्मान की प्राप्ति।

Tarot Card Rashifal (28th November, 2022):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

तुला: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़ा कोई काम हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, शत्रु अपने आपको कमजोर बेबस महसूस करेंगे।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

वृश्चिक: सितारा मजबूत, यदि किसी बड़े व्यक्ति की मदद लेने के लिए आप उसे अपरोच करेंगे, तो वह आपकी बात धीरज के साथ सुनेगा।

Weekly numerology (28th November-4th December): जन्मतिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह

धनु: लोहा, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, हार्डवेयर, स्टील फर्नीचर का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

Vivah panchami: मनचाहा जीवनसाथी प्राप्त करने के लिए विवाह पंचमी पर करें ये काम

मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर मौसम के एक्सपोइचर से अपना बचाव रखें।

लव राशिफल 28 नवंबर- तू पहला-पहला प्यार है मेरा

कुम्भ:  चूंकि उलझनों-झमेलों से आपको निपटना पड़ सकता है, इसलिए समय कठिनाई एवं मुश्किल वाला नजर आता है।

 Guru Tegh Bahadur Shaheedi Diwas: पढ़िए, क्यों श्री गुरु तेग बहादर जी को कहा जाता है हिंद दी चादर’

मीन: सितारा व्यापार कारोबार के कामों को संवारने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला है, मान-सम्मान की प्राप्ति।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News