दही हांडी: आज माखन चोर इन राशियों के घर लाएंगे खुशियां ही खुशियां

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 09:09 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, पुस्तक प्रकाशन, कंस्लटैंसी, टूरिज्म का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।

वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों इरादों में कामयाबी मिलेगी, तबीयत में जिंदादिली, स्वच्छंदता बनी रहेगी, मूड में खुशदिली भी रहेगी।

आज का पंचांग- 19 अगस्त, 2022

मिथुन: आपको उलझनों, झगड़ों, पेचीदगियों के साथ निपटना पड़ सकता है इसलिए कोई भी काम या यत्न तैयारी के बगैर न करना सही रहेगा।

कर्क: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, यत्न करने पर कामकाजी प्लानिंग में कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, आमतौर पर समय कामयाबी वाला।

आज का राशिफल 19 अगस्त, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

सिंह: राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, बड़े लोगों तथा अफसरों के सुपोर्टिव रुख के कारण आपकी कोई समस्या परेशानी सुलझ सकती है।

तुला: सितारा सेहत के लिए ढीला इसलिए खान-पान में उन वस्तुओं का इस्तेमाल परहेज के साथ करना चाहिए, जो सेहत को सूट न करती हों।

लव राशिफल- हमसे मिले तुम सजन, तुमसे मिले हम

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

कन्या: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई पेचीदगी हट सकती है, मगर आम हालात पहले जैसे बेहतर बने रहेंगे।

वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए सोचेंगे, उसमें कुछ न कुछ बेहतरी जरूर होगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल, सद्भाव बना रहेगा।

Nand Utsav: नंद के लाला आयो रे, भर लें अपनी खाली झोली

धनु: किसी प्रबल शत्रु के टकरावी रुख के कारण आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं, मन भी टैंस, परेशान, उदास रहेगा।

मकर: संतान के सुपोर्टिव तथा लचकीले रुख के कारण आपका कोई उलझा रुका काम सिरे चढ़ सकता है, इरादों में मजबूती।

Janmashtami: नंद गांव में इस दिन मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, पढ़ें शुभ मुहूर्त

कुम्भ: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम को हाथ में लेने के लिए समय बेहतर, शत्रु दुर्बल रहेंगे, मगर तबीयत में तेजी।

मीन: मित्र तथा सज्जन साथी हर मौके पर आपका साथ देंगे, आपके साथ सहयोग करेंगे, मन पर पॉजिटिव सोच प्रभावी रहेगी।

Janmashtami: जीवन में कठिनाइयों का समय समाप्त नहीं हो रहा है तो...

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News