Daily horoscope: आज शनिदेव इन राशियों की हर बाधा करेंगे दूर

punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2022 - 08:15 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: यदि  कोई अदालती काम रुका पड़ा हो तो उसको फिर से हाथ में लेने का मन बनाएं, कामयाबी मिलने का स्कोप होगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।

वृष: किसी बड़े व्यक्ति का साथ तथा सहयोग काफी फ्रूटफुल होगा, क्योंकि उसकी मदद से आपकी कोई मुश्किल सुलझ सकती है, आम हालात भी बेहतर बनेंगे।

मिथुन: ड्रिंक्स, कैमिकल्स, पेंट्स, पैट्रोलियम तथा सी प्रॉडक्ट्स, इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का काम करने वाले लोगों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

कर्क: व्यापार तथा कामकाज के कामों के लिए सितारा अच्छा, जो भी यत्न करें, पूरे जोर के साथ करें, वैसे तबीयत पर रंगीनी स्वच्छंदता प्रभावी रहेगी।

सिंह: आम सितारा कमजोर, ध्यान रखें कि उलझनों-झमेलों के कारण आपकी टार्गेट तक पहुंच रही कोई प्लानिंग फिर से पटरी से न उतर जाए।

कन्या:  सितारा व्यापार कारोबार के कामों को संवारने, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, भागदौड़ करने पर किसी कामकाजी काम में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी।

तुला: सरकारी, गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, बड़े लोगों के सुपोर्टिव तथा लचकीले रुख के कारण कोई समस्या हल हो सकती है।

वृश्चिक: आम सितारा मजबूत जो आपके कदम को हर फ्रंट पर बढ़त की तरफ रखेगा, धार्मिक-सामाजिक कामों में ध्यान, शत्रु कमजोर रहेंगे।

धनु: चूंकि सेहत के लिए ग्रह ढीला है, इसलिए शीत तथा बाई वस्तुओं का इस्तेमाल परहेज के साथ करना सही रहेगा, सफर भी न करें।

मकर: आर्थिक तथा कारोबारी दशा अच्छी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल सहयोग रहेगा, मूड में खुशदिली, जिंदादिली रहेगी।

कुम्भ: किसी प्रबल शत्रु के टकरावी मूड के कारण आपकी परेशानियां बढ़ेंगी मन में बेचैनी तथा अस्थिरता भी बनी रहेगी।

मीन: आम सितारा जोरदार, भागदौड़ करने पर आपकी प्लानिंग कुछ आगे बढ़ेगी तथा बेहतर रिजल्ट देगी, मान यश की प्राप्ति।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News