चन्द्र दर्शन: आज चन्द्र देव इन राशियों पर रहेंगे मेहरबान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 07:58 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ 
व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में विजय मिलेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, विरोधी कमजोर, तेजहीन रहेंगे।

वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो 
सितारा उलझनों-मुश्किलों वाला, इसलिए न तो कोई नया काम शुरू करें और न ही किसी पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करना ठीक रहेगा।

मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह 
मिट्टी, रेता, बजरी, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा, विरोधी कमजोर-तेजहीन रहेंगे मगर स्वभाव में क्रोध।

कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो 
आम तौर पर मजबूत सितारा के कारण आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे मगर कोई भी जमीनी काम हाथ में न लेना चाहिए।

सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे
सितारा सेहत के  मामले में एहतियात परेशानी वाला, इसलिए नपा-तुला खान-पान करना चाहिए, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।

कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों-प्रोग्रामों में विजय मिलेगी, पारिवारिक मोर्चा पर तालमेल, सहयोग मिलेगा, इज्जत बनी रहेगी।

तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
दुश्मन उभरते-सिमटते रह सकते हैं, इसलिए न तो उन्हें लिफ्ट दें और न ही उन पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करें।

वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
जमीनी कामों के लिए सितारा सुदृढ़, अफसरों के रुख में साफ्टनैस बनी रहेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध।

धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे 
उत्साह, हिम्मत तथा संघर्ष शक्ति बनी रहेगी, दुश्मन आपके समक्ष ठहर नहीं सकेंगे, मगर फिक्र परेशानी-तनातनी बनी रहेगी।

मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि 
सितारा व्यापार-कारोबार में लाभ वाला, यत्न करने पर कोई कामकाजी समस्या राह से हटेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, पौराणिक लिटरेचर पढऩे में जी लगेगा, तेज प्रभाव- दबदबा, प्रतिष्ठा बनी रहेगी। 

मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
जमीनी कामों के लिए सितारा सुदृढ़, अफसरों के रुख में साफ्टनैस बनी रहेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध।    

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News