आपका राशिफल- 14 मार्च, 2020

punjabkesari.in Saturday, Mar 14, 2020 - 09:11 AM (IST)

Follow us on Twitter

आज 14 मार्च, शनिवार चैत्र कृष्ण पक्ष की उदया तिथि है। पंचमी तिथि का समापन सुबह  6:17 पर हो गया है। अब षष्ठी तिथि लगी हुई है। सायं 5:37 तक हर्षण योग रहने वाला है। इस दौरान किए गए सभी काम प्रसन्नता देते हैं। दोपहर 12: 20 तक विशाखा नक्षत्र रहेगा। फिर अनुराधा नक्षत्र का आरंभ होगा। प्रात: 11:54 पर सूर्य कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश करेंगे। 13 अप्रैल की शाम 8:23 तक वहीं रहेंगे। ज्योतिष शास्त्र में गुरु की राशि में सूर्य का गोचर मीनमास अर्थात खरमास कहलाता है। इसे मीन मास या फिर काली रात भी कहा जाता है। इन दिनों पर कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है। अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें

PunjabKesari Rashifal in hindi 

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सूर्य का जब-जब गुरु की राशि धनु व मीन में परिभ्रमण होता है अथवा जब कभी भी धनु व मीन संक्रांति होती है, वह मीन मास कहलाती है। मीनमास में मांगलिक कार्य वर्जित रहते हैं। परंतु मीनमास में भक्ति, साधना व उत्सव का क्रम जारी रहता है। शास्त्रीय मान्यता अनुसार मलमास में नामकरण, विद्या आरंभ, कर्ण छेदन, अन्न प्राशन, चौलकर्म, उपनयन संस्कार, विवाह संस्कार, ग्रह प्रवेश तथा वास्तु पूजन आदि मांगलिक कार्य वर्जित माने गए हैं। 

PunjabKesari Rashifal in hindi 

इस खरमास में कोई भी शुभ काम करना वर्जित है परंतु दान-पुण्य का हज़ार गुना फल मिलता है। शास्त्रों के अनुसार इस मीन मास में सुबह सूर्योदय से पहले उठकर अपने नित्यकर्म से निवृत्त हो जाना चाहिए और यथा संभव भगवान विष्णु के नाम का जाप करना चाहिए। इन दिनों पर भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए साथ ही गो दान, ब्राह्मण की सेवा, दान आदि देने से अधिक फल मिलता है।

PunjabKesari Rashifal in hindi 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News