दैनिक राशिफल: मंगलवार का दिन इन राशियों के लिए लाया है मंगलमय उपहार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 06:34 AM (IST)

Follow us on Instagram

मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा बेहतरी के हालात बनाने वाला, कामकाजी टूरिंग बेहतर रिजल्ट देगी, कामकाजी कामों में कदम बढ़त की तरफ।

वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो 
अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम सहज दिखाई देगा, मोरेल बूस्टिंग तथा इज्जत-मान बना रहेगा।

मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
जायज कामों पर खर्च होगा, न तो कोई कामकाजी काम बेध्यानी से करें और न ही सोचे-विचारे बगैर अपनी कोई पेमैंट किसी के नीचे फंसाएं।

कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
सितारा आमदन तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, शत्रुओं की उछल-कूद तथा एक्टीविटी भी आपका कुछ बिगाड़ न सकेगी, मान यश की प्राप्ति।

सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे 
सरकारी तथा गैर-सरकारी कामों के लिए आपकी भाग-दौड़ अच्छा नतीजा देगी, विरोधी निस्तेज रहेंगे, बड़े लोग भी मेहरबान कंसिडरेट से रहेंगे।

कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
अपने कामों, प्रोग्रामों को उनकी मंजिल की तरफ आगे बढ़ाने के लिए आप जो भागदौड़ करेंगे, उसकी अच्छी रिटर्न मिलेगी, धार्मिक कामों में ध्यान।

तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
पूरी संभाल रखने के बावजूद भी पेट में कुछ न कुछ प्रॉब्लम महसूस होती रहा करेगी, न सूट करने वाली वस्तुओं को खानपान में कम यूज़ करें।

वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
व्यापारिक कामों की स्थिति संतोषजनक, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति साफ्ट रहेंगे तथा एक-दूसरे के साथ पूरी एडजस्टमैंट करने का यत्न करते रहेंगे।

धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
विरोधियों के साथ डिस्टैंस बनाए रखें, किसी महिला विरोधी के कारण भी आप मैंटली अपसैट रह सकते हैं, धन-हानि परेशानी का डर रहेगा।

मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
रिलीजियस कामों तथा रिलीजियस लिटरेचर पढऩे में जी लगेगा, शत्रु कमजोर, संतान के साथ तालमेल बना रहेगा, मान यश की प्राप्ति।

कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
प्रापर्टी के साथ जुड़े किसी कामकाज के लिए आपके यत्न पॉजीटिव रिजल्ट दे सकते हैं, अफसर आपकी बात-पक्ष ध्यान से सुनेंगे।

मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
कामकाजी पार्टनर्ज, साथी आपके साथ तालमेल रखेंगे, सहयोग करेंगे, मोरेल बूस्टिंग रहेगी, उत्साह, हिम्मत तथा संघर्ष शक्ति बनी रहेगी, विरोधी भी कमजोर, तेजहीन रहेंगे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News