आपका राशिफल- 2 नवम्बर, 2019
punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2019 - 08:47 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज शनिवार तारीख 2 नवम्बर, 2019 कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है। चंद्र धनु राशि में रहेंगे व पूर्वाषाढा नक्षत्र का योग रहेगा। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।
राहुकाल- 09:21 से 10:43
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- ग्रे
शुभ दिशा- उत्तर-पूर्व
रवियोग- 06:37 से 23:02
विशेष- छठ पूजा व सूर्य षष्ठी
आज का उपाय: शहद मिले दूध से सूर्य को अर्घ्य दें, पारिवारिक सुख-स्मृद्धि रहेगी।
जन्मदिन का विशेष उपाय: लाल कपड़े में गेहूं बांधकर किसी मंदिर में दान करें, मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी।
आज का महाउपाय: सूर्यदेव पर चढ़े जायफल संध्या के समय कर्पूर से जला दें, कष्टों से मुक्ति मिलेगी।